दनकौर-सोमवार दिनांक 12 अगस्त को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय बिजली की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया दनकौर विद्युत उपकेंद्र से संबंधित काफी शिकायत मिल रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए संगठन के कार्यकर्ता आज सुबह 11:00 बजे जिला अध्यक्ष पप्पे नागर के नेतृत्व में दनकौर विद्युत उपकेंद्र पर इकट्ठा हुए बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जानकारी मिलने पर चौकी इंचार्ज आशीष कुमार मौके पर पहुंचे किसानों ने अपनी मांगों से संबंधित 11 सूत्रीय ज्ञापन जेई मनजीत जयंत को दनकौर विद्युत उपकेंद्र अधिकारी के नाम सौपा अल्टीमेटम देते हुए कहा अगर इन सभी समस्याओं का समाधान 1 महीने में नहीं होता है तो संगठन दनकौर विद्युत केंद्र पर महापंचायत करेगा ज्ञापन में मुख्य मांग सरकार द्वारा किसने की ट्यूबवेलों के बिल माफ कर दिए हैं उसके बावजूद भी किसानों पर भारी भरकम बिजली बिल के नोटिस भेजे जा रहे हैं तत्काल प्रभाव से सभी को समाप्त किया जाए,किसानों को सिंचाई के लिए 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए, डूब क्षेत्र में ट्यूबवेलों के कनेक्शन दिए जाएं, गांव में कनेक्शन के हिसाब से ट्रांसफार्मर छोटे हैं उन्हें बड़ा किया जाए, लो वोल्टेज की समस्याओं से किसानों को राहत दी जाए, बिजली के आ रहे अनाप-शनाप बिलों को तत्काल ठीक किया जाए आदि मांगों से को लेकर 1 महीने बाद बिजली विभाग खिलाफ महापंचायत करेगा इस मौके पर रमेश कसाना,उमेद एडवोकेट, जयप्रकाश नागर,मनोज नागर,जीतन नागर,हाशिम सैफी,मेहरबान अली,महेंद्र कसाना, प्रीतम सिंह,नैन सिंह, राजेश, सोनू योगी,सल्लन पहलवान,परवेज,प्रेम सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
सोमवार, 12 अगस्त 2024
Home
/
जनपद
/
दनकौर विद्युत उपकेंद्र पर क्षेत्रीय समस्याओं से संबंधित किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा
दनकौर विद्युत उपकेंद्र पर क्षेत्रीय समस्याओं से संबंधित किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments