लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा-व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किया गया है। डीजीपी का निर्देश है कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समस्त महत्वपूर्ण आयोजनों, कार्यक्रमो यथा तिरंगा यात्रा,प्रभात फेरी, झांकी आदि की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था के लिए प्रभावी व्यवस्थापन किया जाये। कार्यक्रम से पूर्व एण्टी-सैबोटॉज चेकिंग अवश्य करा ली जाए। समस्त कार्यक्रम स्थलों पर प्रवेश एवं निकास द्वारों पर विशेष सुरक्षा प्रबन्ध हो। रूफ-टाप ड्यूटी लगायी जाये तथा सुनियोजित ट्रैफिक प्रबन्ध किया जाए।वाइटल इंस्टालेशन, रेलवे स्टेशन,मेट्रो स्टेशन,बस स्टेशन,सिनेमाहाल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन के स्थल,शॉपिंगमॉल, होटल, धर्मशाला, गेस्टहाउस, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेषरूप से सुरक्षा प्रबन्ध हो तथा उक्त स्थलों पर पूर्व से स्थापित सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को चेक करा लिया जाये तथा आवश्यकतानुसार नये स्थापित सीसीटीवी कैमरो एवं ड्रोन कैमरो के माध्यम से निरन्तर निगरानी की जाए। प्रदेश एवं जनपदों के समस्त प्रवेश मार्गों पर निरन्तर प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जाये। समस्त चेकपोस्ट एवं बैरियर ड्यूटी को सतर्क व समुचित ब्रीफ किया जाए।डीजीपी का निर्देश है कि माइक्रोलाइट एयर क्राफ्ट, पैराग्लाइडर, हैंगग्लाइडर, ड्रोन्स एवं अन्य मानव रहित विमानों की उड़ानों पर आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए सतर्क दृष्टि रखी जाए। स्कूल व कॉलेजो के आसपास पर्याप्त सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।जनपदीय अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय रखा जाये। राष्ट्र विरोधी एवं समाज विरोधी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाये।अन्य प्रदेशों की सीमाओं की जनपदों में आतंकवादी एवं अन्य संगठनों की गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुये रेल, सड़क एवं हवाई आगमन पर विशेष सतर्कता बरती जाये।
जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों की ब्रीफिंग करते हुये समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना,चौकी तथा बीट स्तर के कर्मियों को भी सचेत व सक्रिय कर दिया जाये। छोटी से छोटी सूचना को भी अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुये तत्परतापूर्वक यथोचित विधिक कार्यवाही की जाये।थाने के स्थानीय पुलिस पेट्रोलिंग वाहनों को निरन्तर भ्रमणशील रखा जाय तथा यूपी-112 के वाहनों का व्यवस्थापन संवेदनशील मार्गो, स्थलों पर किया जाय। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर चौवीस सर्तक दृष्टि रखी जाय तथा भ्रामक,आपत्ति जनक पोस्ट, अफवाहों का तत्काल संज्ञान लेते हुये अफवाहों का खण्डन कराया जाय एवं वैधानिक कार्रवाई हो।
अस्थायी चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों की हो चेकिंग
क्षेत्र में पुलिस विजविलिटी बनाये रखने तथा कम्युनिटी पुलिसिंग की संकल्पना को साकार करने के लिए नियमित रूप से पैदल गश्त की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। अवैध शस्त्रों,कारतूसों, शराब एवं विस्फोटक पदार्थो की तस्करी रोकने एवं संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु स्थायी चेक पोस्ट के अतिरिक्त अस्थायी चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की आकस्मिक चेकिंग करायी जाए तथा रेल, सड़क एवं हवाई आवागमन पर विशेष सतर्कता बरती जाए। विभिन्न आवासीय कालोनियों में किरायेदारों का अभियान चलाकर सत्यापन अवश्य करा लिया जाए।विभिन्न केमिकल्स की दुकानो का सत्यापन एवं चेकिंग की व्यवस्था करायी जाए।डीजीपी ने निर्देश दिया है कि संवेदनशील धार्मिक स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एसओपी के अनुरूप सुनिश्चित की जाये। समस्त जनपद,कमिश्नरेट में नियमित रूप से प्रात:कालीन पोस्टर पार्टी को रवाना कर चेकिंग सुनिश्चित की जाये।स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों की अचूक सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस बल को समुचित ब्रीफ करते हुए उच्च सतर्कता रखें। इस सम्बन्ध में नियमित चेकिंग, प्रभावी फुट पेट्रोलिंग एवं अधिक से अधिक बल के साथ फ्लैग मार्च किया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments