फिरोजाबाद में पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बड़ा कि महिला ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। बचाव में पति ने परिवार के साथ मिलकर ससुराल वालों पर अपने ही अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया, ताकि पत्नी का परिवार परेशान रहे और खुद के मुकदमे में राहत बनी रहे। इतना ही नहीं नाम और पता बदलकर कई शहरों के बाद कन्नौज में छिपकर ठेकेदारी करने लगा।अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना रामगढ़ क्षेत्र की एक महिला की शादी आगरा के बरहन थाना क्षेत्र में हुई थी। उत्पीड़न को लेकर महिला ने थाना रामगढ़ में ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमे से बचने के लिए परिवार ने महिला के पति के अपहरण का झूठा मुकदमा बरहन थाने में दर्ज करा दिया। रामगढ़ पुलिस ने आरोपी के सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर रखी। आरोपी की लोकेशन कन्नौज के इंद्रा नगर में ट्रैस हुई। आरोपी ठेकेदारी का काम करता हुआ मिला। जांच में सामने आया कि इरफान ने अपना नाम बदलकर जाकिर रख लिया था। आरोपी को रामगढ़ पुलिस गिरफ्तार कर ले आई। एसपी सिटी सर्वेश मिश्र ने बताया कि लगातार थाना रामगढ़ पुलिस की जांच और सर्विलांस से आरोपी की लोकेशन ट्रैस करने पर गिरफ्तारी की जा सकी है। थाना रामगढ़ में 19 नवंबर 2021 को शमा बेगम पुत्री शमसुद्दीन निवासी बीपीएल ग्राउंड गली नंबर 3 ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में आगरा के बरहन के मोहसिनाबाद निवासी पति इरफान, ससुर मंसूर अली, सास ईद बानो, ननद शमा, देवर इरशाद के खिलाफ मुकदमा कराया था। एक ओर इरफान की पत्नी ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया था, तो वहीं बेटे के बचाव के लिए इरफान के पिता मंसूर अली ने आगरा के बरहन थाने में झूठा मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा संख्या 213/21 धारा 364 भादवि में बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए ससुरालीजनों में बेटे की पत्नी शमा, ससुर शमसुद्दीन, साला असलम, शाहरुख निवासी बीपीएल ग्राउंड गली नंबर 3 को नामजद किया था।
सोमवार, 19 अगस्त 2024
क्राइमनामा : दामाद ने ससुरालियों को परेशानी में डाला खुद हो गया गिरफ्तार
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments