मैनपुरी के कुरावली में कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में मंगलवार को स्कूल से घर लौटकर आईं इंटर की दो छात्राओं ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन एक छात्रा को कुरावली सीएचसी और दूसरी को एटा के निजी अस्पताल में ले गए। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार शाम की है। गांव कल्याणपुर निवासी अंशिका (16) पुत्री देवेंद्र सिंह और गांव की ही दिव्या (16) पुत्री कुंवर सिंह एटा के कस्बा मलापान स्थित आरकेएस इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्राएं थीं। दोनों में दोस्ती भी थी। दोनों मंगलवार की सुबह स्कूल बस से स्कूल गई थीं। दोपहर 215 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोनों घर लौट आईं। घर पहुंचते ही दोनों के सीने दर्द होने लगा। कुछ देर में हालत बिगड़ गई। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी जुटाई है। दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है या कोई ओर वजह है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। घटना को लेकर पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। कहा यह भी जा रहा है कि दोनों ने अपने घरों में जहरीले पदार्थ का सेवन नहीं किया है। बल्कि वे जहरीले पदार्थ का सेवन करके घर पहुंची थीं। छात्राओं ने जहरीले पदार्थ का सेवन क्यों किया, इस बात को लेकर कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। परिवार के लोग भी कुछ भी नहीं बता पा रहे। हालांकि कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब अंशिका को भर्ती कराया गया तो उसके हाथ पर अंग्रेजी में माय लाइफ लॉस टुडे लिखा हुआ था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सही तथ्यों का पता चलेगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार, 28 अगस्त 2024
मैनपुरी : दो छात्राओं की मौत, स्कूल में ऐसा क्या हुआ? परिजन सदमे मे
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments