Breaking

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

बहन बेटी मां की रक्षा करने की शपथ दिलाते हुए डॉ नाज़ फात्मा ने भाईयों से लिया सुरक्षा का वायदा

प्रयागराज रक्षा व सुरक्षा का पर्व रक्षाबंधन पर नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल में डॉ नाज़ फात्मा ने ओपीडी के उपरान्त उपस्थित मरीजों के तीमारदारों व स्टाफ की कलाईयों पर राखी बांध कर मिठाई के पैकेट्स दिए और सभी से अपनी सगी बहनों बेटीयों व मां की तरहां अन्य बहन बेटीयों की भी सुरक्षा की शपथ दिलाई।हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी ने हाथों की कलाई में बंधी राखी को आगे रख कर सुरक्षा करने की शपथ ली। डॉ नाज़ फात्मा ने कहा आज हमारे घर की हों या दूसरे की घर की महिलाएं बेटीयां कुछ गंदी सोच के लोगों के कारण बलात्कार व हत्या जैसे जघन्य अपराध का शिकार हो रही हैं ।ऐसे में हम सब का दायित्व है कि अपनी बहन बेटीयों की तरहां अन्य बहन बेटीयों पर पड़ने वाली गलत नज़र को कत्तई बर्दाश्त न करें और न ही अनदेखा करें।बहन बेटीयों के हक़ के लिए संघर्ष करें और आज के दिन यह शपथ लेते हैं कि हम बहन बेटीयों की हर सम्भव सहायता व सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments