कोलकाता में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म व हत्या के विरोध में सैदपुर क्षेत्र में निकला कैंडल मार्च, 4 किमी की दूरी तय करके किया विरोध
गाज़ीपुर सैदपुर कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक संग हुई दुष्कर्म व नृशंस हत्या की घटना के बाद पूरे देश में उबाल देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया सहित वास्तविक जमीन पर भी हर कोई चिकित्सक के लिए न्याय की मांग कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जहां पूरे देश भर में निजी चिकित्सक हड़ताल पर रहे। सैदपुर में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों सहित औड़िहार के सादी भादी मोड़ स्थित न्यू लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों व सभी महिला व पुरूष चिकित्सा कर्मियों ने कैंडल मार्च किया। रविवार को दो स्थानों से कैंडिल मार्च निकाला गया। पहला कैंडिल मार्च औड़िहार के सादी भादी मोड़ से न्यू लीलावती अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजीव यादव व प्रबंधक नितेश यादव के नेतृत्व में अस्पताल की सभी महिला व पुरूष चिकित्साकर्मियों ने हाथों में न्याय की गुहार लगाने वाले स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर लेकर करीब 4 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करते हुए मार्च निकाला। इसके बाद तहसील मुख्यालय पर पहुंचने पर क्षेत्र के सभी निजी अस्पतालों के चिकित्सक वहां मौजूद थे और वहां से सभी ने डॉ. कमला यादव के नेतृत्व में पैदल ही कैंडल जलाकर मुख्य बाजार से होते हुए मुख्य चौराहा पहुंचे और वहां से पुनः बाजार होते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर दो मिनट का मौन रखकर मृतक प्रशिक्षु चिकित्सक को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की और सरकार से मांग किया कि इसमें सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए दोषियों को फांसी दे। मार्च में सभी अपने हाथों में ‘वी वांट जस्टिस, पीड़िता को न्याय दो’ लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे। कहा कि इस तरह की घटनाएं किसी भी समाज में स्वीकार्य नहीं है। कहा कि इस तरह की घटना अगर चिकित्सकों के साथ होने लगेगी तो आम जनता का क्या होगा। कहा कि इस तरह की घटना से पूरे देश के चिकित्सा क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर डॉ रोशन पांडे, डॉ रामनाथ यादव, डॉ मुलायम यादव, डॉ कमलेश कुमार, डॉ विपिन मिश्र, डॉ एससी गुप्ता, डॉ. प्रदीप यादव, जिलेदार गौतम, नगीना राम, डॉ. कन्हैया यादव, सुनील यादव आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments