Breaking

मंगलवार, 13 अगस्त 2024

बांग्लादेश में हिंदुओं पर खुलेआम हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू जनजागृति मंच ने भारत सरकार को भेजा पत्रक, की हस्तक्षेप की मांग

बांग्लादेश में हिंदुओं पर खुलेआम हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू जनजागृति मंच ने भारत सरकार को भेजा पत्रक, की हस्तक्षेप की मांग

सैदपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व उनकी हत्याओं के विरोध में हिंदू संगठन मुखर हो गए हैं। इसी क्रम में हिंदू जनजागृति मंच का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मिला और भारत सरकार को संबोधित 5 सूत्रीय पत्रक सौंपकर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की। गोपाल पांडेय ने कहा कि बांग्लादेश में आरक्षण के नाम पर हिंदुओं को सीधे-सीधे निशाना बनाया जा रहा है। उनकी हत्या करने के साथ ही घरों एवं दुकानों को लूटा जा रहा है। हिंदू महिलाओं को चिह्नित करके उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा है। हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और अब तक 27 मंदिरों को तोड़ दिया गया है। कहा कि हम इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि वहां की सेना ने भले ही सुरक्षा का आश्वासन दिया है, लेकिन केंद्र सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले। हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले को देखते हुए उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित कराकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए। हिंदुओं के संपत्ति नुकसान की भरपाई कराई जाए। भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र संघ में इस मुद्दे को उठाकर बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधिमंडल यात्रा की मांग करनी चाहिए। बांग्लादेश के जो भी हिंदू भारत में शरण मांग रहे हैं, उन्हें नागरिकता संशोधन कानून के तहत यहां की नागरिकता प्रदान की जाए। पहले से ही भारत में करीब पांच करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठिए घुसे हुए हैं, अब भारतीय सीमा पर सख्त बंदोबस्त किया जाए ताकि कोई आ घुसपैठिए आ न सके। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, विनीत सिंह, संजीव पांडेय, रुद्रप्रकाश सिंह, राजकिशन जायसवाल, मोहित मिश्रा, राजनारायण मिश्र, हरिशरण वर्मा आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments