अनियंत्रित ट्रक ने मचाया कोहराम, अगस्ता सलामतपुर में हाईवे पर बाइक सवार दम्पति को रौंदा, अनाथ हुए 6 नाबालिग बच्चे
गाज़ीपुर नंदगंज थानाक्षेत्र के अगस्ता सलामतपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें दम्पति की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना के बाद चालक वहीं ट्रक छोड़कर फरार हो गया। क्षेत्र के चौरा गांव निवासी 54 वर्षीय रामशीष यादव अपनी पत्नी 48 वर्षीय गीता देवी के साथ कहीं गए थे और बाइक से घर जा रहे थे। अभी वो अगस्ता सलामतपुर पहुंचे थे कि एक ट्रक तेज रफ्तार में आया और सामने से उन्हें रौंदकर भागने लगा। ये देख लोग शोर मचाते दौड़े और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद ट्रक छोड़कर चालक पैदल ही मौके से फरार हो गया। इधर घटना में बाइक चला रहे रामाशीष व उनकी पत्नी गीता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। ट्रक को कब्जे में लेकर मालिक को सूचना दे दी गयी है। इधर घटना की सूचना पाकर परिजनों में हाहाकार मच गया। एक झटके में भरा पूरा परिवार बिखर गया और मृतक के 3 पुत्र व 3 पुत्रियां अनाथ हो गए और सबसे दुःखद ये है कि वो सभी बच्चे अभी नाबालिग हैं। ऐसे में उनके सिर से मां व पिता साया एक साथ उठ जाने से न सिर्फ बच्चों का बल्कि ग्रामीणों की आंखें मातम मनाते हुए दिखीं। मृतक के चाचा तूफानी यादव ने तहरीर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments