गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हर जिले में विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा के बाद क्षेत्र के पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री के इस घोषणा का स्वागत करते हुए प्राचार्य ने कहा कि गाजीपुर में काफी लंबे समय से विश्वविद्यालय की मांग की जा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री की इस घोषणा से अब जनपद में विश्वविद्यालय खुलने की आशा बलवती हो गयी है। कहा कि किसी भी जनपद के विकास का मानक विश्वविद्यालय होता है। बताया कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक महाविद्यालय गाजीपुर जिले में ही हैं, जिनकी संख्या कुल 356 है। ये संख्या भी जिले में राज्यपोषित विश्वविद्यालय खोलने के मानक को पूरा करती है। कहा कि जिले के छात्रों और शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय के लिए कई बार मांग की गई और आंदोलन भी किए गए। लेकिन आज तक विवि नहीं खुल सका है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद उम्मीद है कि इस दिशा में काम होगा। बता दें कि जिले से पूर्वांचल विश्वविद्यालय की दूरी करीब 115 किलोमीटर है और यहां के सर्वाधिक महाविद्यालय वहीं से संबद्ध हैं। ऐसे में वहां आने जाने पर छात्रों व शिक्षकों को काफी समस्या होती है।
गुरुवार, 8 अगस्त 2024
Home
/
जनपद
/
मुख्यमंत्री योगी की घोषणा के बाद गाजीपुर में विश्वविद्यालय खुलने का रास्ता साफ, प्राचार्य ने किया घोषणा का स्वागत
मुख्यमंत्री योगी की घोषणा के बाद गाजीपुर में विश्वविद्यालय खुलने का रास्ता साफ, प्राचार्य ने किया घोषणा का स्वागत
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments