पूनम संत महिला विकास समिति एवं अखिल भारतीय अग्नि शिखा मंच की बहनों ने सैनिकों एवं कारगिल युद्ध विजेता भाइयों को राखी बांधकर भारत रक्षा पर्व के रूप में रक्षाबंधन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया
प्रयागराज पूनम संत महिला विकास समिति एवं अखिल भारतीय अग्नि शिखा मंच प्रयागराज की बहनों ने सीबीएससी बोर्ड कार्यालय परिसर सिविल लाइंस प्रयागराज व कैंट क्षेत्र पहुंचकर देश रक्षक सैनिक भाइयों व कारगिल युद्ध विजेताओं को राखी बांधकर ,मिठाईयां खिलाकर भारत रक्षा पर्व के रूप में रक्षाबंधन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर श्रीमती रंजना गुलाटी ने कहा कि हमें गर्व है कि हमने सैनिकों को राखी बांधा जिनकी वजह से हमारा देश और हम सुरक्षित है, खुशहाल है और विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं आप सभी को रक्षाबंधन की हमारी हार्दिक शुभकामनाएं हम सब रक्षाबंधन पर्व का धर्म निभाएं व सुख ,शांति ,चैन अमन के साथ देश के विकास के लिए कार्य करें रक्षाबंधन पर्व हमें यही संदेश देता है जिसके लिए हम संकल्पित है जय हिंद, सैनिकों को राखी बांधने वाली बहनों में श्रीमती रंजना गुलाटी ,कामिनी जैन, मधुलिका सिंह ,प्रिया अग्रवाल ,प्रीति शर्मा ,रजनी रस्तोगी ,मीरा सिंह, सविता अग्रवाल ,रश्मि शुक्ला, शिवा त्रिपाठी आदि बहने रही ,सैनिक भाइयों में कारगिल युद्ध विजेता पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल, कैप्टन पीके मिश्रा ,सूबेदार एम ए खान, सूबेदार विनोद कुमार मिश्रा, नायब सूबेदार एमके सिंह, नायब सूबेदार एन के पांडे ,हवलदार ननकू लाल पाल ,हवलदार ईश्वरी यादव, हवलदार रतनलाल ,हवलदार विजय कुमार ,हवलदार आरके यादव आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन कारगिल युद्ध विजेता पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल संरक्षक अखिल भारतीय अग्नि शिखा मंच प्रयागराज ने किया कार्यक्रम का नेतृत्व श्रीमती रंजना गुलाटी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,पूनम संत महिला विकास समिति प्रयागराज ने किया कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जिस पर सभी ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर किया जयहिंद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments