बिजली विभाग ने अभियान चलाकर 8 बड़े बकाएदारों का काटा कनेक्शन, 2 लाख की वसूली, बिजली चोरी में 2 पर मुकदमा
गाज़ीपुर सैदपुर नगर में विद्युत विभाग की टीम ने बकाएदारों से वसूली के लिए अभियान चलाया और पूरे नगर में चेकिंग करते हुए करीब 2 लाख रूपए का बकाया वसूला। विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी एके सिंह व अवर अभियंता पत्तूराम यादव की टीम ने पूरे नगर में चेकिंग करना शुरू किया। इस दौरान टीम ने करीब 50 लोगों के विद्युत कनेक्शनों की जांच की और कई बड़े बकाएदारों से 2 लाख रूपए के बकाए की वसूली की। इस दौरान बिल न जमा करने पर कार्रवाई करते हुए 8 बकाएदारों का कनेक्शन पोल पर से काट दिया और चेतावनी दिया कि अगर बिना बकाया जमा किए कनेक्शन जोड़ा तो बिजली चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर 2 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही 5 उपभोक्ताओं के मीटर पर लोड बढ़ाया। सख्त चेतावनी दिया कि बकाए को जमा कराकर कनेक्शन को सुचारू कराएं। चेकिंग के दौरान बाजार में हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर टीम में अधिकारियों के साथ मीटर रीडर रोहित, लाइनमैन शंटी विश्वकर्मा, राजकुमार, राजेश यादव, दीपक सिंह, ज्ञानप्रकाश आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments