Breaking

सोमवार, 12 अगस्त 2024

गाजीपुर : लूड़ीपुर नहर पर 15-20 मनबढ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े मचाया आतंक

लूड़ीपुर नहर पर 15-20 मनबढ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े मचाया आतंक, ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक को मारी गोली, सिर में मारा चाकू

गाज़ीपुर सैदपुर थानाक्षेत्र के लूड़ीपुर नहर पर मनबढ़ बदमाशों ने मामूली सी बात पर युवक को लाठी डंडों से मारने के साथ ही ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक गोली युवक को पैर में लगी और फिर बदमाशों ने युवक के सिर पर भी चाकू मार दिया। जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया, वहीं उसे बचाने गए उसके भाई को भी पीटा। घटना में घायल गोलीकांड के शिकार को फौरन सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। वहीं उसके भाई का इलाज किया गया। घटना के बाद हड़कम्प मच गया। तत्काल अस्पताल व मौके पर सीओ शेखर सिंह सेंगर व कोतवाल विजय बहादुर सिंह मय फोर्स पहुंचे और घायल व उसके भाई से पूछताछ करने के बाद मौके पर जाकर पूछताछ की। लूड़ीपुर निवासी 19 वर्षीय हरिकेश यादव पुत्र राममूरत यादव पुणे में रहकर काम करता है और पिछले माह ही वापिस आया था। उसने बताया कि यहां आने के बाद उसे डहरा निवासी मोहम्मद लालू ने गाली देकर जान से मारने की धमकी दी थी। बताया कि साल भर पहले उसके एक दोस्त सुजीत व लालू में शराब पीकर विवाद हुआ था। जिसमें सुजीत का दोस्त होने के नाते लालू ने गालियां देते हुए हरिकेश को जान से मारने की धमकी दी। उस मामले में बाद में सुलह भी हो गया था। पीड़ित ने बताया कि आज लालू ने खुद फोन करके कहा कि पुराने विवाद को बात करके खत्म करो और सुलह कर लो। इसके लिए उसने अकेले ही लूड़ीपुर नहर पर बुलाया और कहा कि वो भी अकेले ही आयेगा। इस बीच बात के मुताबिक हरिकेश नहर पर पहुंचा लेकिन उसके साथ उसका भाई रामप्रवेश यादव भी मौजूद था। जब वो वहां पहुंचे तो देखा कि लालू अकेला नहीं आया है बल्कि अपने गांव के ही शाकिब, कैफ सहित करीब 15-20 मनबढ़ों को लेकर आया है। मनबढ़ बदमाशों ने हरिकेश को देखते ही उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। उनमें से 3 बदमाशों के पास पिस्टल थी। जिससे उन्होंने उसे लक्ष्य करके 5 राउंड फायर किया। जिसमें से एक गोली हरिकेश के बांयें पैर में लगी। इसके बावजूद वो अपना बचाव करने के लिए असलहा छीनने का प्रयास करता रहा। जिसके चलते बदमाशों ने उसके सिर में चाकू मार दिया। जिससे वो लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इधर साथ गए रामप्रवेश ने भाई को बचाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे भी पीट दिया। इधर फायरिंग की आवाज सुनकर वहां खेतों में काम कर एही महिलाओं ने शोर मचाया तो सभी बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद युवक को फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। इस बाबत घायल और उसके भाई जिस तरह से पुलिस को घटनाक्रम व घटना की वजह बता रहे थे, पुलिस को मामला संदिग्ध लगा है। पुलिस का कहना है कि जिसे गोली लगी है, वो घटना की वजह स्पष्ट नहीं बता रहा है। बहरहाल, घायल द्वारा बताए गए बदमाशों की तलाश में दबिश देकर जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि एक साल पहले हुए दूसरे से विवाद में इसको गोली क्यों मारी गयी, जबकि घायल युवक के अनुसार, उस मामले में सुलह भी हो चुकी है। बहरहाल, हर एंगल देखते हुए जांच की जा रही है। मौके से पुलिस को पिस्टल के 3 खोखे मिले। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सुराग जुटाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments