Breaking

मंगलवार, 13 अगस्त 2024

डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हुआ राखी निर्माण कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 13/08/2024 को देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राखी निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बी एड तथा डी एल एड के सभी प्रशिक्षुओं ने अपनी सृजनात्मकता का परिचय देते हुए विभिन्न प्रकार की खूबसूरत राखियों का निर्माण किया। इस अवसर पर बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष  विजय प्रकाश ने राखी निर्माण में सृजनात्मकता के महत्व पर प्रकाश डाला। 

राखी त्योहार की सांस्कृतिक महत्ता के साथ उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर बल दिया । हुनर जहां आत्मसंतुष्टि प्रदान करता है वहीं आर्थिक उपार्जन का मार्ग प्रशस्त करता है।  इस अवसर पर  डॉ  राणा अवधेश सचिव बिहार विद्यापीठ,,डॉ मृदुला प्रकाश निदेशक, शिक्षा संस्कृति एवं संग्रहालय, श्यामा नन्द  चौधरी, निदेशक भू सम्पदा एवं प्रशासन,डॉ नीरज सिन्हा निदेशक, कौशल विकास, विवेक रंजन, वित्त मंत्री, डॉ  पूनम वर्मा प्राचार्य, उर्मिला कुमारी, सहायक मंत्री एवं संग्रहालयाध्यक्ष , अवधेश के नारायण सहायक सचिव  महाविद्यालय के सभी शिक्षकों  ने राखियों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया तथा तकनीकी एवं अकादमिक  सुझाव दिया। प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करने के लिए राखियों का क्रय भी किया।शिक्षेकेत्तर कर्मचारियों ने भी अवलोकन किया। राखी कार्यशाला का संयोजन रिम्पल कुमारी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments