Breaking

गुरुवार, 25 जुलाई 2024

Lmp : पर्यावरण मित्र समूह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं समर्थ मां समर्थ भारत संस्था द्वारा वृहद वृक्षारोपण

• रोपित पौधों की जियो टैगिंग भी की गई

पर्यावरण मित्र समूह एवं 
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में गढ़ी एवं मिदनिया रोड पर प्राथमिक विद्यालय के समीप एवं अन्य स्थानों पर विभिन्न छायादार, फलदार एवं  शोभादार पौधे रोपित कर धरा को सजाने, इसे हरा भरा बनाने के अभियान को गति प्रदान की गई। साथ ही वृक्षारोपण के इस अभियान की जियो टैगिंग भी की गई।

इस अवसर पर पर्यावरण मित्र समूह एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से पूजा चौहान, राम मोहन गुप्त, अनुश्री गुप्ता, मयूरी नागर, सपना कक्कड़, सीमा गुप्ता, संजय गुप्ता, राधा सिंह, रितु सिंह, अविरल चौहान, राज ऋषि नागर, विपिन सचदेव, शैलेंद्र गुप्ता सहित विभिन्न ग्राम वासी सम्मिलित रहे। वृक्षारोपण के इस सुव्यवस्थित एवं पुनीत कार्य में लोकेंद्र बहादुर सिंह  एवं अभिषेक सिंह चौहान का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

इससे पूर्व पुराने एस पी बंगले के निकट मार्ग पर, समर्थ मां समर्थ भारत संस्था के सहयोग से ट्री गार्ड्स सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी के विभिन्न सदस्यों सहित समीक्षा गुप्ता, दिलीप गुप्ता, अर्श गुप्ता, अखिलेश वर्मा, उत्कर्ष  मिश्रा, अनुज शर्मा नितिन श्रीवास्तव, समर्थ मां समर्थ भारत संस्था एवं स्वनीति सखी संसार के सदस्य सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments