● सनातन धर्म SVM में 12 जुलाई से चल रही है "व्याख्यान माला"
सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज मिश्राना के संस्थापक संरक्षक श्रधेय विजय अग्रवाल 'बाबूजी' की 91वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में दिनांक 12 जुलाई 2024, दिन शुक्रवार से एक 'व्याख्यान माला' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 29 जुलाई 2024, दिन सोमवार को समाज सेविका मधुलिका त्रिपाठी द्वारा 'बालिकाओं में सुरुचि उत्पन्न करना' विषय पर छात्राओं को उद्बोधित किया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि हर व्यक्ति के अन्दर एक विशेष प्रतिभा अवश्य होती है। बस उस प्रतिभा में निखार लाने, रुचि पैदा करने की आवश्यकता होती है। खाली समय में आप उस प्रतिभा का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि अच्छी आदत डालने पर आपका मस्तिष्क गलत दिशा में नहीं जायेगा। जैसे खाली समय में आप मोबाइल में रील्स आदि नहीं देखेंगे। बल्कि अपनी सुरुचि पर ध्यान देंगे। सुरुचि कई प्रकार की हो सकती हैं जैसे सिलाई, कढ़ाई, पेन्टिंग, संगीत, खाना बनाना, अच्छी किताबें पढ़ना आदि। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बालिका को अपनी कोई न कोई अच्छी हॉबी विकसित करनी चाहिए। हॉबी हमें तनाव से मुक्त करती है। जब भी हम किसी प्रकार की थकान या तनाव महसूस करते हैं तो अपनी हॉबी के द्वारा अपने आप को रिफ्रेश कर सकते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने आई हुईं मुख्य अतिथि मधुलिका त्रिपाठी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त आचार्य/आचार्याएँ उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments