🔘 काव्य एवम् साहित्य में गहरी रुचि रखते हैं लविवि के छात्र शोभित
दैनिक जनजागरण न्यूज। लखनऊ विवि के छात्र शोभित यादव ने आज अपनी प्रथम मोटिवेशनल बुक "व्यक्तित्व" की एक प्रति खीरी जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को भेंट की। पुस्तक प्राप्त कर जिलाधिकारी ने शोभित के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया।
बताते चलें लखीमपुर के काशीनगर मोहल्ले के निवासी राकेश कुमार यादव के पुत्र शोभित यादव लविवि में स्नातक के छात्र हैं एवम् काव्य, साहित्य में इनकी गहरी रुचि है। समय समय पर अपनी रचनाओं से समाज को सकारात्मक संदेश देते रहते हैं। अभी हाल में इन्होंने लखीमपुर की खूबियों को अपनी काव्य माला में पिरोया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments