Breaking

गुरुवार, 4 जुलाई 2024

Lko. : विशेष सम्मान से विभूषित हुईं रेडक्रॉस सचिव आरती श्रीवास्तव एवं उनकी टीम, लगा बधाई का तांता

🔘 MACS एवं RML इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सकों को सम्मानित कर मनाया गया डॉक्टर्स डे


🔘 रेडक्रॉस खीरी सचिव आरती श्रीवास्तव हुईं विशेष सम्मान से विभूषित, लगा बधाई का तांता

लखनऊ। मां अमृतेश्वरी चेरीटेबल संस्थान (MACS) एवं डा0 राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस लखनऊ द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों ने डॉक्टर्स के डेडीकेशन की सराहना की वहीं आयोजक मंडल ने समाज के स्वास्थ्य प्रहरियों को सम्मानित कर उन्हें उर्जित किया।

दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए इस समारोह में, मानवीयता का प्रदीप्त दीपक प्रज्ज्वलित कर रही इंडियन रेडक्रास सोसायटी लखीमपुर खीरी की सचिव आरती श्रीवास्तव एवं उनकी टीम को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में मोक्षमित्रा स्वामी नेशनल कोऑर्डिनेटर आयुध इंडिया, डा0 एम के सुंदरम IAS प्रिंसिपल सेक्रेटरी बेसिक एजुकेशन उत्तर प्रदेश, डा0 सी0 एम0 सिंह डायरेकर RMLIMS, डा0 सूर्यकांत त्रिपाठी हेड रेस्पिरेटरी मेडसिन KGMU गाइड एंड मेंटर MACA, डा0 वी. एस. गोगिया हेड PMR डिपार्टमेंट, सुरेश कृष्णा कृष्णा कुटुंब आदि रहें।  बताते चलें यह सम्मान रेडक्रॉस खीरी को कम्युनिटी हेल्थ सर्विसेस के लिए दिया गया , डा0 प्रियंका यादव चीफ कोऑर्डिनेटर मेक्स ने रेडक्रॉस खीरी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी लखीमपुर खीरी जिस तरह से निर्बल समुदायों, कुष्ठ रोगियों, क्षय रोगियो बाढ़ पीड़ितों, थारू जनजातियों, महिला बंदियों एवं गरीब बस्तियों की महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा और स्वच्छता हेतु जागरूक कर उनके उत्थान हेतु प्रयास कर रही है यह  अत्यंत सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में रेडक्रॉस खीरी से डा0 रविंद्र शर्मा चेयरमैन रेडक्रॉस खीरी, अधिवक्ता अनुराग सक्सेना सदस्य प्रबंध समिति, स्वयंसेवी हरयंक सिंह एवं डा0 प्रियंका यादव डायरेक्टर मैक्स, प्रतिभा सिंह वाइस प्रेसिडेंट मैक्स, डा0 अमित रंजन एसोसिएट प्रोफेसर AIMS गोरखपुर आदि रहे। रेडक्रॉस सचिव आरती एवं उनकी इस उपलब्धि पर खीरी जनपद के सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तित्वों ने विभिन्न माध्यमों से बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments