Breaking

सोमवार, 8 जुलाई 2024

JCI India मण्डल 3 के मिडकाॅन में 18 पुरस्कार अर्जित कर JCI लखीमपुर ने लहराया परचम

🔘 JCI India मण्डल 3 के मिडकाॅन में 18 पुरस्कार अर्जित कर JCI लखीमपुर ने लहराया अपना परचम

लखीमपुर। पीलीभीत में जेसीआई संगठन के मण्डल 3 का मिडकाॅन सम्पन्न हुआ। जेसीआई लखीमपुर खीरी से संस्थाध्यक्ष कुमार उत्कर्ष के नेतृत्व में 13 सदस्यीय टीम ने सहभागिता की। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की चेयरमैनशिप मण्डल उपाध्यक्ष जेसीआई लखीमपुर के कनिष्क बरनवाल द्वारा की गई। 

अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली को दर्शाते हुये मध्य सत्र के इस विशेष मण्डलीय कार्यक्रम में जेसीआई लखीमपुर के सदस्यों ने धूम मचा दी और 18 पुरस्कारों को अपने नाम किया। पुरस्कारों की श्रंखला में मुख्य रूप से सर्वश्रेष्ठ उपाध्यक्ष हेतु शुभम टण्डन, सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु उपविजेता पुरस्कार, स्टार लाॅम व सर्वश्रेष्ठ रीज़न लाॅम हेतु उपविजेता, रीज़न के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष हेतु कुमार उत्कर्ष को उपविजेता, मण्डल उपाध्यक्ष एक्सीलेंस अवार्ड दिलीप बरनवाल, प्रबंधन क्षेत्र में विजेता पुरस्कार अमित अग्रवाल, इसके साथ मिडकाॅन में सर्वाधिक सहभागिता हेतु भी जेसीआई लखीमपुर को पुरस्कृत किया गया। कुल 18 पुरस्कार अपने नाम करके जेसीआई लखीमपुर ने अपनी धाक कायम रखी। 

मीडिया प्रभारी आर्येन्द्र पाल सिंह ने बताया कि समाजसेवी गतिविधियों, प्रशिक्षण व प्रबंधन क्षेत्र में जेसीआई लखीमपुर सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है। इस वर्ष कुमार उत्कर्ष के नेतृत्व में संस्था की टीम नित नूतन आयामों को छू रही है। पीलीभीत में आयोजित हुये इस मिडकाॅन कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष कुमार उत्कर्ष, मण्डल उपाध्यक्ष कनिष्क बरनवाल, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल सेठ, पूर्व मण्डलाध्यक्ष राममोहन गुप्ता, मण्डल निदेशक सौरभ गुप्ता, जोन कोआर्डिनेटर मीता गर्ग, शुभम टण्डन, दिलीप बरनवाल, अमित अग्रवाल, सैय्यद असद हुसैन, देवॠषि नागर, सुमित शर्मा, विश्वास सेठ ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाई व इन पुरस्कारों के साक्षी बने।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments