Breaking

रविवार, 21 जुलाई 2024

पूर्व बीजेपी विधायक उदयभान करवरिया को जवाहर हत्याकांड में समय पूर्व मिली रिहाई

 प्रयागराज में हुए जवाहर पंडित हत्याकांड में करवरिया बंधुओं को कोर्ट ने उसमें दोषी पाया था जिसके बाद उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी वहीं अब उत्तर प्रदेश शासन ने पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समयपूर्व रिहाई का आदेश 19 जुलाई 2024 शुक्रवार को जारी कर दिया,बता दे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने भारत के संविधान के अनुच्छेद-161 के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए केन्द्रीय कारागार, नैनी, प्रयागराज में निरूद्ध सिद्धदोष बंदी उदयभान करवरिया (बन्दी संख्या-512/2019) को सत्र परीक्षण संख्या- 799/2014 में भा०द०वि० की धारा-302/149, 307/149, 147, 148 व 07 आपराधिक विधि संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश के आदेश दिनांक 04.11.2019 द्वारा आजीवन कारावास से दण्डित किया गया था राज्यपाल की मंजूरी के बाद कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं विभाग ने स्थित नैनी कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे। उदयभान को रिहा करने का आदेश जारी किया है।राज्यपाल की मंजूरी के बाद कारागार विभाग ने पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की रिहाई का आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि 30 जुलाई 2023 तक उदयभान करवरिया ने आठ वर्ष तीन माह 22 दिन की अपरिहार सजा और आठ वर्ष नौ माह 11 दिन की सपरिहार सजा काट ली है। एसएसपी और डीएम प्रयागराज द्वारा समयपूर्व रिहाई की संस्तुति किए जाने, जेल में करवरिया का आचरण उत्तम होने और दयायाचिका समिति द्वारा की गई संस्तुति के चलते समयपूर्व रिहाई का आदेश किया जा रहा है। आदेश में कहा गया है कि एसपी और डीएम प्रयागराज के संतोषानुसार दो जमानतें, उतनी ही धनराशि का एक जाती मुचलका प्रस्तुत करने पर बंदी को मुक्त कर दिया जाए।जवाहर पंडित हत्याकांड में करवरिया बंधुओं को सजा होने के ठीक 13 महीने पहले चार अक्टूबर 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद सेशन कोर्ट में केस वापसी की अर्जी दाखिल की थी। सरकार की तरफ से कहा गया था कि करवरिया बंधुओं के के खिलाफ आरोप साबित होने के लिहाज से पर्याप्त सबूत नहीं है। सरकार के इस फैसले के खिलाफ जवाहर पंडित की पत्नी विजमा यादव हाईकोर्ट गई थीं। हाईकोर्ट ने सरकार की इस अपील को ख़ारिज करते हुए मुकदमा जारी रखने के निर्देश दिए थे।मूलरूप से कौशांबी के मंझनपुर के चकनारा गांव के रहने वाले करवरिया परिवार को पूरे इलाहाबाद में दबंगई के लिए जाना जाता था। पहले रियल एस्टेट फिर बालू के ठेकों पर उनका वर्चस्व था। उदयभान करवरिया इस परिवार के पहले सदस्य थे, जिन्होंने सियासी जीत हासिल की थी। इससे पहले उनके दादा जगत नारायण करवरिया 1967 में सिराथू सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन हार हाथ लगी थी। फिर उदयभान के पिता विशिष्ट नारायण करवरिया ऊर्फ भुक्खल महाराज ने इलाहाबाद उत्तरी और दक्षिणी विधानसभा से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें भी जीत नहीं मिली।वर्ष 1997 में उदयभान करवरिया कौशांबी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बने। इसके बाद साल 2000 में पंचायत चुनाव हुए और उदयभान के बड़े भाई कपिल मुनि करवरिया ने कौशांबी के जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीता। वर्ष 2002 में उदयभान ने इलाहाबाद की बारा सीट पर पहली बार बीजेपी को जीत दिलाई और विधायक बने। 2007 के विधानसभा चुनाव में उदयभान को भाजपा ने फिर बारा से टिकट दिया और उदयभान फिर से विधायक बने। इलाहाबाद की 12 विधानसभा सीटों में से केवल बारा ही भाजपा जीतने में सफल रही थी। 2012 में बारा की विधानसभा सीट सुरक्षित हो गई। उदयभान बारा छोड़ इलाहाबाद उत्तरी से लड़े, लेकिन यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
13 अगस्त, 1996 को सपा के पूर्व विधायक जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित को करवरिया बंधुओं ने दिन दहाड़े प्रयागराज में गोलियों से छलनी कर दिया था। यह पहली बार था, जब इलाहाबाद में एके-47 गरजी थी। इस मामले में अदालत ने चार नवंबर 2019 में करवरिया बंधुओं (पूर्व बसपा सांसद कपिल मुनि करवरिया, पूर्व भाजपा विधायक उदयभान करवरिया और पूर्व बसपा एमएलसी सूरजभान करवरिया), उनके साथी रामचंद्र त्रिपाठी उर्फ कल्लू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
करवरिया परिवार और पूर्व विधायक जवाहर पंडित के बीच बालू के ठेकों पर वर्चस्व को लेकर अदावत शुरू हुई थी। जवाहर पंडित झूंसी इलाके में रहते थे और करवरिया परिवार अतरसुइया के खुशहाल पर्वत मुहल्ले में रहता था। जवाहर पंडित जौनपुर के खैरतारा गांव से वर्ष 1980 में इलाहाबाद आकर बसे थे। जवाहर पंडित ने शुरुआती दौर में मंडी में बोरी सिलने का काम किया। फिर शराब के धंधे में घुस गए। इसके बाद बालू के ठेकों के लिए हाथ मारने शुरू कर दिए। यहीं से जवाहर पंडित और करवरिया परिवार के बीच तनातनी शुरू हो गई। जवाहर पंडित की 1989 में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मुलाकात हुई, तो वह कुछ ही समय में उनके करीबी हो गए। वर्ष 1993 में सपा की सरकार बनी और जवाहर पंडित विधायक। देखते ही देखते शहर में उनका जलजला हो गया।
बालू के ज्यादातर ठेकों पर जवाहर पंडित का कब्जा हो गया। करवरिया परिवार का धंधा ठप होने लगा। बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन बात बनी नहीं, बल्कि अदावत और बढ़ गई, लेकिन सपा की सरकार होने से जवाहर पंडित का पलड़ा भारी रहा। वर्ष 1996 में प्रदेश के सियासी समीकरण बदले, गेस्ट हाउस कांड हुआ, सपा की सरकार गिर गई। सरकार के गिरते ही करवरिया बंधुओं ने जवाहर पंडित को ठिकाने लगाने की ठान ली। इसका आभास जवाहर पंडित को भी था। उन्होंने दो बार अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन इससे पहले 13 अगस्त 1996 को उनकी हत्या हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments