प्रयागराज के अल्लापुर क्षेत्र में शाम को ग्रेनेट बम मिलने से मोहल्ला में भय का माहौल पैदा हो गया । बता दें की प्रयागघाट रेलवे लाइन थाना दारागंज के बगल नाला साफ करते हुए नाला सफाई कर्मी चन्दन कुमार पुत्र नन्दलाल , बउवा पुत्र अनिल कुमार और विकास पुत्र रामसुमेर निवासी परेड दारागंज झोपड़ी को नाला साफ करते हुए निष्प्रयोजय हैंड ग्रैनेड मिला । जिसे चन्दन कुमार उपरोक्त द्वारा अपने साथ हैजा अस्पताल के बगल बस्ती में ले आया गया । बता दें की सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी अपनी टीम संग मौके पर पहुंचे । मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी ने जानकारी ली और सूचना उच्चाधिकारियों , कन्ट्रोल रूम व बम डिस्पोजल टीम को दी । पुलिस प्रशासन ने आस-पास के घरों में रहने वाले लोगो को सूचना से अवगत कराते हुए लोगो को घरों से बाहर करवाया और तत्पश्चात सूचना पर बीडीडीएस टीम जीआरपी प्रयागराज प्रभारी उनि कौशल किशोर मय हमराहियान हेका जयप्रकाश सरोज , हेका आलोक रंजन यादव , का रामाश्रे यादव, का अनिल कुशवाहा उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे । पुलिस व अन्य टीम द्वारा निष्प्रयोज्य हैण्ड ग्रेनेड को सुरक्षित कब्जे में लेकर परेड ग्राउण्ड में जमीन में दफन कर डिस्पोज्ड ऑफ किया गया । साथ ही आस-पास के लोगों को अफवाहों से सावधान रहने की अपील की गयी । सूत्रों के हवाले की ख़बर है की अल्लापुर के हैज़ा अस्पताल के पास मलिन बस्ती में काफ़ी दिनों से नशे का कारोबार चल रहा है और नशा करने वाले लोगों द्वारा ही इस तरह का कार्य किया गया लेकिन प्रशासन द्वारा नशा कारोबार पर कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है।
शुक्रवार, 26 जुलाई 2024
प्रयागराज : अल्लापुर के हैज़ा अस्पताल के पास मिला हैण्ड ग्रेनेट, लोगों में भय का माहौल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments