गाज़ीपुर सैदपुर थानाक्षेत्र के रावल मोड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक सफाईकर्मी अचेत अवस्था में मिला। उसके मुंह से झाग निकलता देख आसपास के लोग उसे लेकर अस्पताल आये। जहां इलाज करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी गयी और रेफर कर दिया गया। देवचन्दपुर निवासी 36 वर्षीय सुनील सोनकर पुत्र धरमू सोनकर देवकली ब्लॉक में सफाईकर्मी है। उसे सफाई के लिए भितरी चांड़ी गांव दिया गया है। पीड़ित ने बताया कि वो ड्यूटी करके बाइक से वापिस घर जा रहा था। इस बीच रावल मोड़ पर अचानक मुंह बांधकर आये 3 अनजान बाइक सवारों ने उसे रोका और पानी की बोतल देकर कहा कि तुम्हे प्यास लगी होगी, पानी पी लो। बताया कि पानी पीने के बाद वो अचेत हो गया और उसे कुछ होश नहीं रहा। उसके मुंह से झाग निकलता देख उसे सीएचसी लाया गया। जहां पुलिस को सूचना देकर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि किसी जहरीले पदार्थ की वजह से ही उसकी हालत बिगड़ी थी। बहरहाल उसकी नाटकीय कहानी सुनकर यही लग रहा था कि किसी बात पर जहर उसने खुद ही खाया था। जान बच जाने के बाद सम्भवतः लोकलाज के भय से वो कहानी बनाने लगा।
शुक्रवार, 12 जुलाई 2024
Home
/
जनपद
/
गाजीपुर : कथित रूप से जहरखुरानी का शिकार हुआ ब्लॉक का सफाईकर्मी, संदिग्ध हाल में मिला अचेत, रेफर
गाजीपुर : कथित रूप से जहरखुरानी का शिकार हुआ ब्लॉक का सफाईकर्मी, संदिग्ध हाल में मिला अचेत, रेफर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments