अपनी आपराधिक छवि को कायम रखने को बदमाशों ने मंदबुद्धि की दिनदहाड़े पीट-पीटकर की हत्या, आंखों के सामने पीटते रहे, नहीं आया कोई बचाने
शादियाबाद। थानाक्षेत्र के कस्बा कोईरी गांव में चोरी का झूठा इल्जाम लगाते हुए बदमाशों ने एक मंदबुद्धि युवक की लाठी डंडों व फरसे से पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी। बेटे को हत्यारों के चंगुल से बचाने गए पिता को भी बदमाशों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में पीड़ित पिता ने दोनों हत्यारों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। गांव निवासी दिनेश कुशवाहा पुत्र रामदरश कुशवाहा दिमाग से थोड़ा कमजोर था, जिसके चलते हर किसी की बात माना करता था। लोग उसे चिढ़ाते भी थे तो वो कुछ नहीं कहता था। हुआ ये कि बीते दिनों दिनेश के पड़ोसी व पूरे क्षेत्र में बदमाश व दबंग की छवि बनाकर रखने वाले हत्यारोपी सतीश कुशवाहा और गुड्डू कुशवाहा के घर में कोई चोरी करने की नीयत से घुसा था। उसने मुंह बांध रखा था। अंदर घुसने के बाद घर में मौजूद एक लड़की ने चोर को देख लिया था। जिसके बाद चोर ने उसे बांध दिया। इस बीच परिजनों के आ जाने से चोर फरार हो गया था। लड़की ने परिजनों को बताया भी था कि चोर ने मुंह बांधा था। इसके बावजूद हत्यारे गुड्डू व सतीश को दिनेश पर ही शक था कि वही चोरी के लिए घुसा था। जिसके चलते वो उससे खार खाए थे। आज दिनेश चट्टी की एक दुकान पर मौजूद था, तभी गुड्डू और सतीश तमतमाए वहां पहुंचे और दिनेश को घसीटते हुए अपने घर ले आए। उनका रौद्र रूप देखकर वहां मौजूद किसी ने भी कुछ नहीं कहा। इसके बाद दोनों ने लाठी-डंडे व फावड़े से दिनेश को मारना शुरू कर दिया। दोनों हत्यारों को बेरहमी से दिनेश को पीटते हुए सभी देखते रह गए लेकिन दोनों की क्षेत्र में फैली आपराधिक छवि के चलते कोई दिनेश को बचाने के लिए आगे आने की हिम्मत नहीं कर सका, न ही किसी ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच बाजार के लोगों ने दिनेश के पिता को पूरी बात बताई तो किसी अनहोनी की आशंका में उसका पिता रामदरश भागता हुआ उनके घर पहुंचा और अधमरे हो चुके बेटे को बचाने लगा और छोड़ने की गुहार लगाने लगा। इस पर भी हत्यारे नहीं पिघले और पिता को भी मारकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद जब दिनेश की मौत हो गई तो हत्यारे वहां से चले गए। इसके घंटों बाद परिजन किसी तरह से उसके घर पहुंचे और दिनेश को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों हत्यारों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। थाने से कुछ ही दूरी पर हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। मौके पर सीओ शेखर सिंह सेंगर पहुंचे और मुआयना करते हुए लोगों से पूछताछ की। इस बाबत एसओ श्यामजी यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments