गाज़ीपुर नंदगंज स्थानीय पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए शादी में तमंचे पर डिस्को करने वाले एक बदमाश को अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस संग गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों डंडापुर गांव में आई बारात में एक युवक हाथ में अवैध तमंचा लेकर डांस कर रहा था और उसे खुलेआम लहरा रहा था। जिसके बाद पुलिस उसकी पहचान करने के बाद उसकी तलाश में जुट गई। पता चला कि आरोपी चिलार गांव निवासी समीर कुमार पुत्र रामानंद राम है। इस बीच मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की और वहां से उसे धर दबोचा। इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया। इसके बाद उसे जेल भेजा गया। टीम में उपनिरीक्षक अनिल मिश्र व जयप्रकाश सिंह सहित हेकां जलेश्वर सिंह, दीपक वर्मा व आरक्षी मनीष चौहान रहे।
शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
शादी में तमंचे पर डिस्को करने वाला बदमाश चिलार स्थित घर से गिरफ्तार, तमंचा बरामद

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
Newer Article
121 मौतें असली गुनहगार कौन? एयरफोर्स जवान ने कही ये बात
Older Article
Lmp : कैंडल मार्च निकालकर समाजवादी महिला सभा ने दी हाथरस कांड की मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments