Breaking

गुरुवार, 4 जुलाई 2024

थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर व उनकी पुलिस टीम ने किन्नर के यहां हुई लूट का किया जोरदार खुलासा

सहारनपुर अभी कुछ दिन पूर्व किन्नर हाजी महुआ के यहां लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए बदमाश नकुड रोड पशुपेठ उनाली स्थित एक कोठरी में बैठकर एक और लूट की योजना बना रहे थे,जिनसे भिडी थाना कुतुबशेर पुलिस,इस मुठभेड़ मे अवैध असहलो,मोबाइल फोन,नकदी एवम लूट की घटनाओं में प्रयुक्त बाईक के साथ तीन बदमाश गिरफतार।जिसका खुलासा एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा आज पत्रकारों के समक्ष किया गया।आपको बता दें,कि पटेल नगर निवासी किन्नर हाजी महुआ उर्फ जमशेद ने अभी कुछ दिन पूर्व थाना कुतुबशेर पहुंचकर तीन लूटेरों पर उसके घर में घुसकर 25 हजार रूपए नकद व सोने की चेन लूटने का आरोप लगाया था।मुकदमा पंजीकृत होते ही हरकत में आये उपनिरीक्षक एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अजब सिंह,नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया व ओमकार सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान छेड़ दिया।आज थाना कुतुबशेर पुलिस को सूचना मिली,कि कुछ बदमाश नकुड रोड स्थित एक कोठरी में बैठकर लूट की योजना बना रहे है,टीम में मोजूद सब इंस्पेक्टर अजब सिंह,सचिन पूनिया व ओमकार सिंह मय दल बल के साथ उस और ही दौड़ पडे,जहां की उनके पास सूचना थी,जैसे ही पुलिस टीम नकुड रोड पशु पैठ उनाली के पास पंहुची,तो एक कौठरी में छुपे बैठे बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही फायर झोंक दिया,पुलिस टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा तीनों बदमाशों की घेराबंदी कर पकड़ लिया।जब इनसे सख्ती के साथ पुलिस टीम द्वारा पुछताछ की गई,तो इन्होंने किन्नर महुआ के यहां हुई लूट का जुर्म इकबाल कर लिया।सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुनील नागर भी मोके पर थे। पुलिस टीम ने जिनके कब्जे से किन्नर महुआ के यहां हुई लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक,लूटे हुए 20 हजार रूपए नकद,सोने की चैन,दो पिस्टल,जिंदा एवम खोखा कारतूस,चाकू व 4 मोबाइल फोन बरामद किये।जब इनसे किन्नर महुआ के यहां हुई लूट के बारे में जानकारी ली,तो इन तीनों लूटेरों शमीम अली पुत्र वकील अली,आरिफ अली पुत्र आबिद अली एवम ताहिर पुत्र इरशाद तीनों ही निवासी जनपद हरिद्वार ने चौका देने वाला खुलासा किया।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के सामने भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments