Breaking

मंगलवार, 23 जुलाई 2024

फिल्म डायरेक्टर मुनीर खान द्वारा लिखित हास्य वेब सीरीज की योजना बैठक संपन्न, बनी व्यापक रणनीति

🔘 डायरेक्टर मुनीर खान द्वारा लिखित इस वेब सीरीज में सहयोग करेंगे एक्टर जितेंद्र द्विवेदी

दैनिक जनजागरण न्यूज। फिल्म डायरेक्टर मुनीर खान द्वारा लिखित हास्य वेबसरीज की योजना बैठक बॉलीवुड फिल्म एक्टर जितेंद्र द्विवेदी के साथ एक्टर अजय राजवंशी के सानिध्य में आयोजित हुई। 

फिल्म एक्टर जितेंद्र द्विवेदी द्वारा देव फिल्म में अमिताभ बच्चन, फिल्म अशोका में शाहरुख खान, डैनी, करीना कपूर, फिल्म सत्ता में रवीना टंडन जैसे सुपर स्टार्स के साथ एक अच्छे अभिनेता के रूप में पहचान बनाई है। खुशी की बात तो यह भी है कि इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में स्क्रिप्ट की प्रसंशा करते हुए वेबसरीज के निर्माण में पूर्ण सहयोग का भी वादा किया। इस अवसर पर आनन्द  अग्निहोत्री, श्यामजी शेखर, अरविंद ओझा, निशी सिंह, सुनील यादव, अब्दुल कवी, नेहा कश्यप, जफर जैदी सहित सैकड़ों कलाकार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments