सैदपुर। नगर के बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलमार्ग विकास परियोजना 2 के तहत घाट पर कराए जा रहे निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए उसे रोकने के लिए भारतीय लोकवाणी पार्टी ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर मांग की है। रोकने की मांग करने के साथ ही प्रस्तावित निर्माण के लिए निर्धारित जगह को बदलने की भी मांग की है। अध्यक्ष अरूण दुबे ने बताया कि बूढ़ेनाथ महादेव घाट अति प्राचीन व धार्मिक महत्व की जगह है। बताया कि यहां पर स्थापित शिवलिंग को भगवान शिव ने अपने हाथों से जंगल जाते समय स्थापित किया है। कहा कि वर्तमान में ये मंदिर पूरे क्षेत्र के लोगों के आस्था का केंद्र है। लेकिन यहां पर प्राधिकरण द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बताया कि यहां पर बीते साल एक जेट्टी लगाई गई, जिसे पक्का घाट के नाम पर प्रस्तावित किया गया है और लगाया यहां पर गया है। साथ ही इस घाट पर जो निर्माण कार्य किया जा रहा है, सरकारी दस्तावेजों में उसे यहां से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित पक्का घाट के नाम पर प्रस्तावित करते हुए दर्शाया गया है। इसी वजह से भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का बोर्ड भी बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर न लगाकर उसे पक्का घाट पर लगाया गया है। कहा कि बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर इस तरह के कार्य कराए ही नहीं जा सकते थे, क्योंकि ये कुछ दिनों पूर्व तक कच्चा घाट था। इसीलिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने इस कार्य के लिए पक्का घाट को कार्य स्थल दिखाकर एनओसी यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया था। लेकिन अब उक्त कच्चे स्थल पर कुछ ही दिनों पूर्व एमएलसी द्वारा पक्का निर्माण करा दिया गया है तो प्राधिकरण द्वारा निर्धारित ठेकेदार के कहने पर आए मजदूरों ने अभी कुछ ही दिनों पूर्व बनाए गए इस पक्के निर्माण को खोद दिया और यहां अपना कार्य शुरू कर दिया। मांग किया कि इस तरह के घाट को क्षतिग्रस्त करने वाले कार्य न तो बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर किए जाएं, न ही पक्का घाट पर। इसके लिए उन्होंने पत्र भेजकर पीएम से मांग की है।
बुधवार, 3 जुलाई 2024
Home
/
जनपद
/
एनओसी लिया पक्का घाट का और जेट्टी व तोड़फोड़ का काम करने लगे बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर, भालोपा ने पीएम को भेजा पत्रक
एनओसी लिया पक्का घाट का और जेट्टी व तोड़फोड़ का काम करने लगे बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर, भालोपा ने पीएम को भेजा पत्रक
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments