Breaking

सोमवार, 29 जुलाई 2024

शाहजहांपुर : जीवनधारा ने सड़क किनारे बीजबम डालकर प्राकृति संरक्षण दिवस पर चलाया व्यापक अभियान


● प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा : डॉ प्रदीप वैरागी 

शाहजहांपुर। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण को गति प्रदान करने के लिए जीवनधारा संस्था की ओर से दिल्ली पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर धरती को हरा-भरा बनाने के लिए सड़क किनारे बीज बम डालकर प्रकृति संरक्षण अभियान चलाया गया।
पर्यावरण प्रेमी डॉ प्रदीप वैरागी ने बताया कि गांव धारा से बीज बम बनाकर पिछले माह अभियान का शुभारंभ किया गया था।
बता दे कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 के चौड़ीकरण और बाईपास निर्माण के चलते हैं तमाम पेड़ों को काट दिया गया है जिससे सड़के बिल्कुल नग्न हो गई। गर्मी के दिनों में तो लोगों का सड़क के किनारे से गुजरना मुश्किल हो गया । 
उन्होंने कहा कि प्रकृति संरक्षण का उनका यह एक लघु प्रयास है।प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा।
तमाम पर्यावरण और प्रकृति प्रेमी विद्यार्थी और शिक्षक शिक्षिकाएं भी अभियान से जुड़कर प्रकृति संरक्षण अभियान के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसका असर भविष्य में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ ही सभी को उनके संरक्षण हेतु भरसक प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि धरती पर हरियाली संवर्धन करके प्रकृति संरक्षण आसानी से किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति संरक्षण के लिए प्लास्टिक का बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि प्लास्टिक के उपयोग से धरती लगातार बंजर हो रही है। प्लास्टिक से प्रकृति और पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा ख़तरा है।हम सबको प्लास्टिक और पालीथिन का प्रयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए। 
सड़क किनारे बीज बम डालकर उन्होंने पौधरोपण रोपण भी किया। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी निजी खाली भूमि पर फलदार पौधों के साथ ही नीम, बरगद, पाकड़, पीपल, गूलर और बिल्वपत्र के पौधों का रोपण अवश्य लगाना चाहिए जिससे धरती पर हरियाली की कहीं कोई कमी न रहे।
पौधरोपण इसलिए भी आवश्यक है जिससे कि पेड़ पौधों से  हमें शुद्ध प्राणवायु मिलती रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments