Breaking

सोमवार, 1 जुलाई 2024

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ आगाज, डीएम खीरी ने किया शुभारंभ

संचारी रोगों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का लिया संकल्प

शहर से गुजरी जागरूकता रैली, वेक्टर कंट्रोल वाहन, किया जागरूक

लखीमपुर खीरी 01 जुलाई। सोमवार को कलेक्ट्रेट से "संचारी रोग नियंत्रण अभियान" और "स्टाप डायरिया कैंपेन" का भव्य आगाज हुआ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एडीएम संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद जन जागरूकता रैली, वेक्टर कंट्रोल वाहनों का फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। 

डीएम ने कहा कि संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा उक्त का त्वरित एवं सही उपचार राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। जिले में स्वास्थ्य से जुड़े दोनों प्रमुख अभियानो का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हो, भविष्य में उनके अच्छे परिणाम प्राप्त हो, इसके लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हूं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार काम कर रही है। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ना केवल सरकार की ओर से किए गए प्रयासों का जिक्र किया बल्कि सकारात्मक परिणाम भी गिनाएं। 

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने माहभर तक चलने वाले शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "संचारी रोग नियंत्रण अभियान" और "स्टाप डायरिया कैंपेन"  की प्लानिंग व रूपरेखा को रेखांकित करते हुए इसकी आवश्यकता और प्रासंगिकता बताइ।

इस जागरूकता रैली में आशा, आंगनबाड़ी, प्रशिक्षु एएनएम, स्वच्छता दूत भी बड़ी संख्या में शामिल रहे। यह रैली जागरूकता नारों का उद्घोष करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। इस मौके पर एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ प्रमोद वर्मा, डॉ धनीराम, डॉ लालजी पासी, डॉ अमितेश दत्त द्विवेदी, जिला मलेरिया अधिकारी हरिशंकर, डीपीओ भारत कुमार, ईओ संजय कुमार, डीपीएम अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे अभिभावक व उनके शिक्षक मौजूद रहे।

संचारी रोगों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का लिया संकल्प

कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अधिकारी, कर्मचारियों को संकल्प दिलाया कि संचारी रोगों जैसे- मलेरिया, फाइलेरिया, एईएस, जेई, स्क्रब टाइफस, डेंगू, चिकनगुनिया,लेप्टोस्पायरोसिस, कालाजार इत्यादि रोकने के लिए हम हर सम्भव प्रयास करेंगे। सभी ने संकल्प लिया कि अपनी और अपने आस-पास की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखेंगे, शौंच के लिए शौंचालय का प्रयोग करेंगे, बार-बार साबुन से हाथ धोयेंगे, पूरी आस्तीन कपड़ों का प्रयोग करेंगे। घर के बाहर हमेशा मुंह, नाक को मास्क से ढकेंगे। यदि कोई बच्चा गांव में बुखार पीड़ित मिलेगा, उसके परिवार को तुरन्त सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करेंगे। हम सब मिलकर संचारी रोगों,  अन्य संक्रामक रोगों को हरायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments