गाजीपुर। एनकाउंटर के लिए विख्यात एसपी डॉ. ईराज राजा के जिले की कमान संभालते ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाक्षेत्र के मीरनपुर सक्का मोड़ पर पुलिस की संयुक्त टीम ने हाफ एनकाउंटर करते हुए लूट की घटना करने के लिए रेकी करने जा रहे प्रदेश के एक कुख्यात बदमाश को घायल कर दिया और उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ। बदमाश पर 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित है। सूचना के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम ने मीरनपुर सक्का मोड़ पर घेरेबंदी करके संदिग्ध बदमाश को रोक लिया। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसे पैर में गोली मारी। इसके बाद घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। उसने अपना नाम विशाल सिंह पुत्र स्व. गुलाब सिंह निवासी खानपुर दोस्तपुर थाना सरायमीर आजमगढ़ बताया। उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी मिला। उसने बताया कि वो आजमगढ़ का फरार बदमाश है और गाजीपुर में अपने साथियों संग लूटपाट के पूर्व रेकी करने के लिए आया था और यहां पकड़ा गया। बताया कि उसके ऊपर गाजीपुर के 7 थानों सहित आजमगढ़ के सरायमीर थाने में 5, वहीं के कप्तानगंज थाने में 1, अंबेडकर नगर के अहरौली में 2, वहीं के महरूआ में 1, जौनपुर के सरपतगंज में 4, दोस्तपुर सुल्तानपुर में 4, वहीं के अखंडनगर में 2 व लखनऊ के हजरतगंज थाने में 1 मुकदमा सहित कुल मिलाकर 27 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़ा गया बदमाश प्रदेश का बेहद कुख्यात लुटेरा व बदमाश है। पुलिस की इस कामयाबी के बाद हर तरफ नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा की चर्चा है कि एनकाउंटर के विख्यात एसपी के जिले में आते ही प्रदेश का एक कुख्यात बदमाश हाफ एनकाउंटर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
गुरुवार, 18 जुलाई 2024
Home
/
जनपद
/
यूपी के एक कुख्यात लुटेरे को गाजीपुर पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में गिराया, प्रदेश के कई जिलों में दर्ज हैं 27 मुकदमे
यूपी के एक कुख्यात लुटेरे को गाजीपुर पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में गिराया, प्रदेश के कई जिलों में दर्ज हैं 27 मुकदमे

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments