गाजीपुर। जनसुनवाई को आसान व पारदर्शी बनाने की दिशा में गाजीपुर पुलिस ने बड़ा व सराहनीय प्रयास किया है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा द्वारा आवेदक पर्ची में बड़ा बदलाव किया गया है। ये आवेदक पर्ची तीन प्रारूपों में रहेगी। जिसमें पहली पर्ची पुलिस कार्यालय रिकार्ड के लिये, दूसरी पर्ची सम्बन्धित थाना कार्यालय के लिए व तीसरी पर्ची आवेदक को दी जाएगी। आवेदक को दी जाने वाली पर्ची रिसीविंग के तौर पर होगी। प्रत्येक पर्ची पर यह विवरण अंकित है कि किसी शिकायत का 10 दिवस में निस्तारण न होने पर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच रिसीविंग पर्ची पर अंकित मोबाइल नंबर 7839864009 पर सम्पर्क करके या पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत के निस्तारण की दिशा में की गयी कार्यवाही की जानकारी ली जा सकती है। एसपी के इस पहल से आमजन को ये राहत मिली है कि अब उनकी शिकायतें कहीं पड़ी नहीं रहेंगी, बल्कि उनका निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जायेगा।
गुरुवार, 18 जुलाई 2024
Home
/
जनपद
/
एसपी के यहां होने वाली जनसुनवाई बनी और पारदर्शी, अब फरियादियों को 10 दिन में मिल सकेगा शिकायत से जुड़ा ठोस अपडेट
एसपी के यहां होने वाली जनसुनवाई बनी और पारदर्शी, अब फरियादियों को 10 दिन में मिल सकेगा शिकायत से जुड़ा ठोस अपडेट

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments