Breaking

बुधवार, 5 जून 2024

PM नरेंद्र मोदी की काशी से अपेक्षाकृत छोटी जीत, अजय राय को मिले 4.6 लाख से ज्यादा वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट तीसरी बार जीत ली है। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय को डेढ़ लाख वोटों से हराया है। पिछले दो चुनावों में मिली जीत की तुलना करें तो इस बार मार्जिन काफी कम है। मोदी को इस बार पिछले चुनाव में मिले वोटों से भी कम मत मिले हैं। पिछले बार पीएम मोदी को 674664 वोट मिले थे। इस बार 612970 वोट ही मिल सके हैं। वहीं पिछली बार केवल 152548 वोट हासिल करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को इस बार 460457 वोट मिले हैं। इस तरह पीएम मोदी ने अजय राय को 152355 वोटों से हराया है। मंगलवार की सुबह वोटिंग शुरू होने पर एक समय ऐसा भी आया जब पीएम मोदी अजय राय से पिछड़ गए थे। पोस्टल बैलेट की गिनती में पीएम मोदी को अजय राय ने छह हजार वोटों से पछाड़ भी दिया था। इसके बाद मोदी आगे निकले तो निकलते ही चले गए। बसपा के अतहर जमाल लारी को 33766 वोट मिले हैं। अगर मत प्रतिशत की बात करें तो पीएम मोदी को कुल पड़े वोटों का 54.24 फीसदी और अजय राय को 40.74 फीसदी वोट मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments