● नए सत्र में अध्यक्ष बनें शैलेंद्र प्रताप सिंह, सचिव मितिका गर्ग एवं कोषाध्यक्ष राजकुमार सक्सेना
लखीमपुर। लायंस क्लब लखीमपुर खीरी उपकार के इस सत्र का समापन लखीमपुर के आशीर्वाद होटल में कार्यकारिणी की बैठक के साथ हर्षोल्लासपूर्वक किया गया। नए सत्र में अध्यक्ष के रूप में लायन शैलेंद्र प्रताप सिंह, सचिव की लायन मितिका गर्ग, एवं कोषाध्यक्ष लायन राजकुमार सक्सेना को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी।
लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के निवर्तमान अध्यक्ष लायन डॉ0 रूपक टण्डन ने सभी सदस्यों को वर्षपर्यन्त सहयोग हेतु आभार एवं विशेष सहयोगियों को पुरुष्कृत भी किया।
इस अवसर पर लायन डॉक्टर रूपक टण्डन, लायन एच एस पाहवा, लायन राजवीर सिंह, लायन अनिल अग्रवाल, लायन राजकुमार सक्सेना, लायन अशोक गुप्ता, लायन जे एन सेठ, लायन विशाल सेठ, लायन आर्येन्द्र पाल सिंह, लायन आकाश गर्ग, लायन मितिका गर्ग, लायन डॉ के के मिश्रा, लायन सुरेन्द्र तोलानी, लायन मनीष बरनवाल, लायन अमर सिंह, लायन कुलदीप गुप्ता, लायन अतुल मिश्रा, लायन रामगोपाल गुप्ता, लायन पुरी, लायन अमिताभ निगम, लायन रियाज़ ख़ान आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments