लखीमपुर। विश्व विख्यात भारतीय योग संस्थान की लखीमपुर संयुक्त इकाई(महिला एवम् पुरूष) दिनांक 21 जून 2024 को प्रात: 5=30 से गुरुनानक इंटर कॉलेज के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन करेगा ।
इस आयोजन को भव्य रूप देने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।।
अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करने व लोगो को योग के प्रति जागरूक करने हेतु संस्थान के पदाधिकारियों/साधक/साधिकाओं की बड़ी संख्या में आज प्रात: 5=30 बजे से लखीमपुररोड,बरखेरवा,पटेलनगर
,नहर रोड आदि जगहों पर भारतीय योग संस्थान के स्लोगनों, नारों सहित लोगो से बड़ी संख्या में योग दिवस पर आने का आहवान किया गया।
आज भ्रमण /प्रभातफेरी कार्यक्रम रमेश कुमार वर्मा *एड ०*जिला प्रधान की अगुवाई में संपन्न हुआ ।। भ्रमण मे प्रांतीय प्रधान पूर्वी उत्तर प्रदेश नेरश चंद्र वर्मा, संरक्षक सेवक सिंह अजमानी,महिला जिले की प्रधान, अर्चना श्रीवास्तव,जिला मंत्री/योग चिकित्सक शिवराम वर्मा,महिला जिले की मंत्री किरन अग्रवाल, व जिला संगठन मंत्री अशोक तोलानी ,क्षेत्रीय प्रधान राम बहादुर मित्रा ,प्रेमपाल वर्मा ,अरविंद वर्मा ,कमल किशोर बरनवाल ,क्षेत्रीय मंत्री गण,केंद्र प्रमुख गण, शशिकांत श्रीवास्तव जिला सह मीडिया प्रभारी सहित गजराम सिंह ने अपनी आवाज में स्लोगनो व नारों को बुलंदियों तक पहुंचाया।।
शशिकांत श्रीवास्तव
जिला सह मीडिया प्रभारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments