लखनऊ।बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने शुक्रवार को सेंगोल मामले में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला।मायावती ने सपा के सभी हथकंडों से सावधान रहने की सलाह दी। बसपा मुखिया मायावती ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा कि सेंगोल को संसद में लगाना या नहीं लगाना इस पर बोलने की बजाय सपा के लिए बेहतर होता कि वह देश के कमजोर एवं उपेक्षित वर्गों के हितों में तथा आम जनहित के मुद्दों को लेकर केन्द्र सरकार को घेरती। सच्चाई यह है कि यह पार्टी अधिकांश ऐसे मुद्दों पर चुप ही रहती है तथा सरकार में आकर कमजोर वर्गों के विरुद्ध फैसले भी लेती है। इनके महापुरुषों की भी उपेक्षा करती है। इस पार्टी के सभी हथकंडों से सावधान रहें।लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने एक चिट्ठी लिखकर संसद भवन से सेंगोल को हटाने की मांग की है।आरके चौधरी ने कहा कि संविधान लोकतंत्र का प्रतीक है।पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने संसद में सेंगोल स्थापित किया।सेंगोल का अर्थ है राज-दंड या राजा का डंडा। रियासती व्यवस्था खत्म होने के बाद देश आजाद हुआ। क्या देश राजा के डंडे से चलेगा या संविधान से।मैं मांग करता हूं कि संविधान को बचाने के लिए सेंगोल को संसद से हटाया जाए।कांग्रेस ने सेंगोल मुद्दे पर सपा का समर्थन किया है।कांग्रेस ने कहा है कि सेंगोल पर सपा की मांग गलत नहीं है।कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि भाजपा ने अपनी मर्जी से सेंगोल लगा दिया।सपा की मांग गलत नहीं है। सदन तो सबको साथ लेकर चलती है,लेकिन भाजपा सिर्फ मनमानी करती है।
शुक्रवार, 28 जून 2024
मायावती ने सेंगोल मुद्दे पर सपा को घेरा,कहा- इनके हथकंडों से सावधान रहें
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments