लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-बी1 के सत्र 2023-24 की चतुर्थ एवं अंतिम कैबिनेट मीटिंग एवं डिस्ट्रिक्ट अवार्ड फंक्शन में सहभागिता हेतु लायंस क्लब लखीमपुर उपकार का प्रतिनिधि मंडल क्लब अध्यक्ष डा रुपक टंडन के नेतृत्व में रवाना हुआ।
शाहजहांपुर स्थित होटल द ग्रांड ए आर सी में आयोजित हो रहे उपरोक्त कार्यक्रमों में सहभागिता हेतु सम्मिलित लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के प्रतिनिधि मंडल में लायन डा रुपक टंडन, पूर्वाध्यक्ष लायन राम मोहन गुप्त, राजवीर सिंह, आर्येंद्र पाल सिंह, एच एस पाहवा, सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राज कुमार सक्सेना, पी सी भल्ला, ओ पी सक्सेना, मो अमीन, कौशल किशोर वर्मा, मानवेंद्र सिंह, डा पी के गुप्ता आदि सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments