● लायंस क्लब लखीमपुर उपकार को डिस्ट्रिक्ट अवार्ड फंक्शन में मिले दस पुरस्कार एवं मान्यताएं
लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-बी1 के सत्र 2023-24 के डिस्ट्रिक्ट अवार्ड फंक्शन में लायंस क्लब लखीमपुर उपकार को विभिन्न क्रिया क्षेत्रों में व्यक्तिगत एवं संस्थागत श्रेणी में दस पुरस्कार एवं मान्यताएं प्राप्त हुईं।
शाहजहांपुर स्थित होटल द ग्रांड ए आर सी में मंडलाध्यक्ष लायन तेजिंदर पाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुए लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-बी1 के सत्र 2023-24 के डिस्ट्रिक्ट अवार्ड फंक्शन में लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के संस्था एवं सदस्यों को विभिन्न श्रेणियों में विशेष योगदान के लिए विभिन्न पुरस्कार प्राप्त हुए। जिसके अंतर्गत मधुमेह जागरूकता में श्रेष्ठतम योगदान हेतु लायन डा रुपक टंडन को मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट के विशेष प्रशस्ति के साथ, लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-बी1 के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी तराई लायन एच एस पाहवा, एरिया लीडर तराई एवं क्लब ट्विनिंग डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन अवार्ड लायन आर्येंद्र पाल सिंह, राइजिंग स्टार अवार्ड लायन राम मोहन गुप्त एवं डा रुपक टंडन को, संस्थागत श्रेणी में लायंस क्लब लखीमपुर उपकार को मिशन हंगर, विंटर केयर, विजन केयर, स्थाई परियोजना लायंस उपकार नेत्र चिकित्सालय स्ट्रांग टुगेदर अवार्ड प्राप्त हुए।
लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321- बी1 के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों, विभिन्न लायंस क्लबों के सदस्यों सहित लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के अध्यक्ष लायन डा रुपक टंडन, पूर्वाध्यक्ष लायन राम मोहन गुप्त, राजवीर सिंह, आर्येंद्र पाल सिंह, एच एस पाहवा, सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राज कुमार सक्सेना, पी सी भल्ला, ओ पी सी वर्मा, मो अमीन, कौशल किशोर वर्मा, मानवेंद्र सिंह, डा पी के गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments