गाज़ीपुर भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर स्थित गंगा घाट पर श्री गंगा सेवा समिति द्वारा गंगा दशहरा के पर्व पर रात में दीपदान एवं भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। पं. शाश्वत उपाध्याय ने बताया कि मां गंगा के धरती पर अवतरण दिवन को ही गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस दौरान घाट पर भव्य दीपदान किया। जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और गंगा नदी में दीपदान किया। इसके पूर्व काशी से आए ब्राह्मणों द्वारा विश्व प्रसिद्ध भव्य गंगा आरती की गई। जिसमें सभी ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जयानंद राय, समिति अध्यक्ष मनीष राय, भोलू उपाध्याय, रामप्रवेश राय, राकेश राय, ओमप्रकाश राय, प्रमोद विश्वकर्मा, जेपी राय, विनीत राय, सत्यम राय, शशांक उपाध्याय, बालानाथ राय, उमेश यादव, मोहित चौरसिया, मम्मन राय आदि रहे।
मंगलवार, 18 जून 2024
शेरपुर में गंगा घाट पर हुआ भव्य दीपदान व विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments