Breaking

मंगलवार, 18 जून 2024

जखनियां में चौरीचौरा मेल ट्रेन का ठहराव न होने से आमजन को हो रही भारी परेशानी, लोगों ने की मांग

कोरोना काल बीतने के बावजूद जखनियां में चौरीचौरा मेल ट्रेन का ठहराव न होने से आमजन को हो रही भारी परेशानी, लोगों ने की मांग

गाज़ीपुर जखनियां स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कानपुर जाने वाली चौरी चौरा मेल ट्रेन का ठहराव नहीं होने से क्षेत्रीयजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में सभी ट्रेनो का परिचालन बंद होने के बाद सामान्य स्थिति होने पर भी इस महत्वपूर्ण ट्रेन चौरी चौरा का ठहराव नहीं शुरू किया गया। गौरतलब है कि यह ट्रेन कानपुर से प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर तक चलती थी। जिससे क्षेत्र के सैकड़ों लोग प्रयागराज, कानपुर तक आवश्यक कार्य से रात में जाकर सुबह पहुंचकर आवश्यक कार्यों को पूरा कर पुनः देर रात तक वापस आ जाते थे। जखनियां क्षेत्र में दो-दो प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम व भुड़कुड़ा आश्रम हैं और ये पूरे पूर्वांचल में आस्था का केंद्र हैं। जहां पर दूर-दराज से लोग आते हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में दर्जनों पीजी कॉलेज, तहसील, ब्लाक मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी हैं लेकिन इस रूट की अति महत्वपूर्ण ट्रेन होने के बावजूद इसका ठहराव यहां नहीं किया जा रहा है। क्षेत्रीय जनता ने चौरी चौरा मेल ट्रेन का ठहराव शुरू करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments