Breaking

गुरुवार, 13 जून 2024

पीड़िता के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए एक लाख रुपए को कौशाम्बी पुलिस ने कराया वापस आवेदिका के पति ने पुलिस व साइबर थाना टीम को धन्यवाद दिया

कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली की पीड़िता के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए धनराशि एक लाख रुपए को साइबर थाना पुलिस ने वापस कराया हैं दिनांक 24.11.2023 को आवेदिका ज्येषिका केशरवानी पत्नी अंकुर केशरवानी निवासिनी मंसूर नगर मंझनपुर द्वारा पुलिस कार्यालय मे अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के बैंक अकाउण्ट से धोखाधड़ी कर 1,00,000/- रुपये ट्रान्सफर कर लिये हैं, जिसके सम्बन्ध में थाना मंझनपुर पर मु0अ0सं0 446/23 धारा 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था। जिसमें साइबर थाना को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया इस क्रम में साइबर थाना पुलिस द्वारा कुशलता व सक्रियता से कार्यवाही करते हुयेआवेदिका ज्येषिका केशरवानी के अकाउण्ट से ट्रान्सफर कराई गई सम्पूर्ण धनराशि एक लाख रुपए आवेदिका के खाते में वापस कराया गया। धनराशि वापस होने पर आवेदिका के पति द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर कौशाम्बी पुलिस व साइबर थाना टीम को धन्यवाद दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments