कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली की पीड़िता के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए धनराशि एक लाख रुपए को साइबर थाना पुलिस ने वापस कराया हैं दिनांक 24.11.2023 को आवेदिका ज्येषिका केशरवानी पत्नी अंकुर केशरवानी निवासिनी मंसूर नगर मंझनपुर द्वारा पुलिस कार्यालय मे अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के बैंक अकाउण्ट से धोखाधड़ी कर 1,00,000/- रुपये ट्रान्सफर कर लिये हैं, जिसके सम्बन्ध में थाना मंझनपुर पर मु0अ0सं0 446/23 धारा 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था। जिसमें साइबर थाना को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया इस क्रम में साइबर थाना पुलिस द्वारा कुशलता व सक्रियता से कार्यवाही करते हुयेआवेदिका ज्येषिका केशरवानी के अकाउण्ट से ट्रान्सफर कराई गई सम्पूर्ण धनराशि एक लाख रुपए आवेदिका के खाते में वापस कराया गया। धनराशि वापस होने पर आवेदिका के पति द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर कौशाम्बी पुलिस व साइबर थाना टीम को धन्यवाद दिया गया।
गुरुवार, 13 जून 2024
Home
/
जनपद
/
पीड़िता के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए एक लाख रुपए को कौशाम्बी पुलिस ने कराया वापस आवेदिका के पति ने पुलिस व साइबर थाना टीम को धन्यवाद दिया
पीड़िता के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए एक लाख रुपए को कौशाम्बी पुलिस ने कराया वापस आवेदिका के पति ने पुलिस व साइबर थाना टीम को धन्यवाद दिया

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments