Breaking

शुक्रवार, 21 जून 2024

गाजीपुर सीएमओ कार्यालय का बाबू रात के अंधेरे में घूस लेते गिरफ्तार

इस फाइल को ओके कराना है तो 40 हजार लगेंगे ये कहने वाला सीएमओ कार्यालय का बाबू रात के अंधेरे में घूस लेते गिरफ्तार
गाजीपुर। गाजीपुर में स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े अधिकारी यानी सीएमओ के ही कार्यालय के बाबू को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद महकमे सहित जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है। वाराणसी यूनिट की एंटी करप्शन की टीम ने इस गिरफ्तारी को पीजी कॉलेज के पास अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए थाने ले गए। हुआ ये कि सपा विधायक वीरेंद्र यादव के रिश्तेदार की फाइल विभाग में लंबे समय से अटकी थी। जिसके निस्तारण के लिए उसने सीएमओ कार्यालय के बाबू अनिल चौबे से संपर्क किया। अनिल ने इसके लिए 40 हजार रूपए की घूस मांगी। जिसके बाद पीड़ित विजय विक्रम ने एंटी करप्शन की टीम से संपर्क किया और पूरी बात बताई। इसके बाद टीम सक्रिय हो गई और जाल बिछा दिया। इसके बाद विजय को केमिकल लगे नोट दिए। इसके बाद अनिल ने रात के अंधेरे में रिश्वत के रूपयों को लेने के लिए रात करीब 8 बजे विजय को पीजी कॉलेज रोड पर बुलाया। जैसे ही उसने नोट को हाथों में लिया, सादे कपड़ों में मौजूद टीम ने उसे तत्काल दबोच लिया और उसका हाथ धुलवाया तो केमिकल के कारण हाथ गुलाबी हो गया। इसके बाद टीम उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई। जहां मुकदमा दर्ज कराया गया। घटना के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments