Breaking

गुरुवार, 20 जून 2024

करें योग-रहे निरोग -पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुरजिला कारागार व पुलिस लांइन्स ग़ाज़ीपुर पर योग शिविर सम्पन्न

गाजीपुर।आयुष आपके द्वार के तहत उ.प्र.के आयुष सचिव एवं ज़िला प्रशासन गाजीपुर के दिशा निर्देश में।आयुष आपके द्वार-करें योग-रहें निरोग बुधवार को जिला कारागार व पुलिस लांइन्स ग़ाज़ीपुर पर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय योग वेलनेस सेंटर महाहर धाम मरदह के योग प्रशिक्षक धीरज राय एवं सैय्यद सलमान हैदर द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लाभार्थियों को प्रोटोकॉल द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया और प्रतिदिन योग करने की सलाह दी गई एवं दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को व योग सप्ताह दिनांक 15:06:2024 से 21:06:2024 तक प्रातः 6 बजे योग करने के लिए अपील किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments