Breaking

रविवार, 9 जून 2024

पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल में वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

 दिल्ली महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करने के बाद नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच गए हैं. यहां वह भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि आज ही शाम के समय मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में जगह-जगह नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला है. हालांकि, इस पर फैसला आज गठबंधन सहयोगियों से चर्चा के बाद लिया जाएगा कि कांग्रेस शपथ ग्रहण में शामिल होगी या नहीं. इन पड़ोसी देशों ने स्वीकार किया न्योता - प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इन नेताओं को भारत द्वारा अपनी 'पड़ोसी पहले' की नीति की प्राथमिकता के तहत न्योता दिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments