Breaking

शनिवार, 22 जून 2024

गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को जबरदस्त झटका मुख्यारोपी को हाईकोर्ट से जमानत अब बनेगा सरकारी गवाह.

गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को जबरदस्त झटका मुख्यारोपी को हाईकोर्ट से जमानत अब बनेगा सरकारी गवाह. 

2015 में गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी केस के मुख्य आरोपियों में से एक प्रदीप कलेर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। कलेर ने डेरा प्रमुख राम रहीम और हनीप्रीत के खिलाफ गवाही दी थी। हाईकोर्ट ने यह फैसला तब दिया है, जब पंजाब सरकार ने इस मामले में अपना जवाब दाखिल कर दिया है।सरकार ने अपने जवाब में कहा है कि प्रदीप कलेर को सरकार सरकारी गवाह बनाने की योजना बना रही है। हाईकोर्ट ने कलेर द्वारा दायर की गई याचिका का निपटारा करते हुए यह आदेश जारी किया है। इस याचिका में कलेर द्वारा 20 अक्टूबर 2015 में की गई FIR के आधार पर जमानत दिए जाने की मांग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments