Breaking

गुरुवार, 27 जून 2024

गाजीपुर एसपी कार्यालय के गेट पर दंपति ने खुद पर पेट्रोल छिड़क किया आत्मदाह का प्रयास

एसपी कार्यालय के गेट पर व डीएम कार्यालय से कुछ ही कदम की दूरी पर दंपति ने खुद पर पेट्रोल छिड़क किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने व जिलाधिकारी कार्यालय के कुछ ही कदम की दूरी पर एक दंपति ने सरकारी महकमे से आजिज आकर खौफनाक काम को अंजाम देने का प्रयास किया, हालांकि पुलिसकर्मियों की तत्परता से उनकी जान बचा ली गई। इस दौरान महिला चीख-चीखकर खुद को छुड़ाती हुई रोती दिखी। हुआ ये कि एसपी कार्यालय के बाहर एक दंपति अपने बच्चों संग पहुंचा और वहां खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। खुद पर पेट्रोल छिड़कता देख वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें दबोच लिया और फिर गेट से अंदर ले जाकर उनके पेट्रोल से सने कपड़ों पर पानी डाला और फिर उन्हें हटवाया। इस दौरान महिला बार-बार खुद को छुड़ाने का प्रयास कर रही थी और चीख-चीखकर रो रही थी। उन्होंने अपना नाम करीमुद्दीनपुर के कामूपुर मुबारकपुर निवासी अशोक यादव, उसकी पत्नी गीता यादव, उसका बेटा युवराज, बेटी वैष्णवी व रागिनी बताया। बताया कि उसके पट्टीदार दयाशंकर यादव, सुरेंद्र यादव व सुरेंद्र यादव मनबढ़ और दबंग किस्म के हैं। दबंगई के दम पर उन्होंने पुरानी नाली पर कब्जा कर लिया है और अब जबदरस्ती घर के आंगन से गंदा पानी बहाते हैं। बताया कि इसे रोकने के लिए कई बार समाधान दिवस में फरियादी की गई लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। वहीं एसपी कार्यालय के गेट पर हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments