Breaking

मंगलवार, 4 जून 2024

भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा को लेकर चौंकाने वाली खबर, स्मृति के बाद मेनका गांधी की भी हार

महाराष्ट्र के अमरावती से चौंकाने वाली खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी नवनीत कौर राणा हार गई हैं. अमरावती में नवनीत का मुकाबला महाविकास आघाड़ी के कांग्रेस नेता बलवंत वानखड़े से था. इस मुकाबले में बलवंत वानखड़े अमरावती से नवनीत को पटखनी दे दी. हालांकि, दोनों के बीच मुकाबला काफी टक्कर का था. कभी नवनीत लीड कर रही थीं, तो कभी बलवंत. लेकिन जनता ने अंतत: बलवंत को चुना. अमरावती सीट पर दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. 26 अप्रैल को हुई वोटिंग में कुल 63.67 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. यूं तो अमरावती सीट से कुल 37 कैंडिडेट मैदान में थे, लेकिन असली मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस कैंडिडेट के बीच में ही था. जिसमें कांग्रेस कैंडिडेट ने बाजी मार ली. बता दें 2019 के चुनावों में नवनीत राणा ने शिवसेना (अविभाजित) के उम्मीवार आनंदराव अडसुल को हराकर जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को अपना समर्थन दे दिया. हालांकि, साल 2014 में वो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ी थीं, जिसमें उनकी हार हुई थी. अमरावती लोकसभा सीट कई बार शिवसेना के पास रही है, लेकिन यहां से बीजेपी कभी नहीं जीती है. नवनीत ने भी बतौर निर्दलीय जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार कमल खिलाने की जिम्मेदारी थी. हालांकि, बीजेपी को अमरावती से इस बार भी हार का ही सामना करना पड़ा. कल NDA की बैठक में होंगे शामिल बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने चुनाव-प्रचार के दौरान AMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि सिर्फ 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा दो तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं. दरअसल, अकबरुद्दीन ने सालों पहले अपने एक बयान में कानून-व्यवस्था को ही खुलेआम चुनौती दे डाली थी. उन्होंने कहा था, “यदि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए, हम दिखा देंगे कि क्या कर सकते हैं.” उसी बयान पर नवनीत ने भी 15 सेकंड देने की चुनौती दे डाली थी. बाद में अपनी सफाई में भी नवनीत ने ऐसा ही कहा. यूपी में कई हाई प्रोफाइल सीटें है जिनमें सुल्तानपुर भी शामिल है. सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी. इस सीट पर सपा के रामभुआल निषाद चुनाव जीत गए हैं. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी चुनाव हार गई हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments