Breaking

शनिवार, 29 जून 2024

सवा महीने की दूरी के बाद स्कूली दोस्तों से मिलकर चहके बच्चे

सवा महीने की दूरी के बाद दोस्तों से मिलकर बच्चे चहके, सुबह स्कूलों के गेट पर स्वागत के बाद पूरे दिन जमकर मचाया धमाल, शिक्षक भी दिखे निहाल

भीमापार। करीब सवा महीने की बेहद लंबी छुट्टियों के बाद पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों का पूरा दिन मौज-मस्ती में बीता। इस दौरान क्षेत्र के सभी विद्यालयों का परिसर गुलज़ार रहा। विद्यालयों को फूल माला व गुब्बारों से सजाया गया था। पहले दिन कुछ बच्चे यूनिफॉर्म में थे तो कुछ बिना यूनिफॉर्म के पहुंचे थे। परिषदीय स्कूलों में 20 मई से 27 जून तक लगभग सवा महीने तक गर्मियों की छुट्टियां रहीं। इस अवकाश के दौरान स्कूली छात्रों ने जमकर लुत्फ उठाया। वहीं शुक्रवार को सवा महीने बाद स्कूल पहुंचे बच्चे पूरी मस्ती के मूड में दिखे। बच्चों का शोर स्कूल खुलने से लेकर बन्द होने तक चलता रहा। बच्चों ने अपने दोस्तों के साथ एक महीने तक की मस्ती को साझा किया। अध्यापकों ने भी बच्चों का स्कूल में पहला दिन होने के नाते ज्यादा रोकटोक नहीं की। लेकिन जैसे ही मिड-डे मील का समय हुआ तो सब बच्चे लाइन में लगे और फिर स्कूल में बने हलवा और खीर खाया। पहले दिन बच्चे जब स्कूल के गेट पर पहुँच रहे थे तो विद्यालय के अध्यापकों के हाथ में फूलों की थाली थी और सभी सभी शिक्षक उनको तिलक लगाकर व पुष्प बरसाकर उनका स्वागत कर रहे थे। इसी क्रममें सादात क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर में पूजा मिश्रा, कम्पोजिट विद्यालय बरहपार नसरतपुर में पंकज यादव, प्राथमिक विद्यालय महुरसा में संजय सिंह आदि ने अपने स्कूलों पर बच्चों का जोरदार स्वागत किया। पहले दिन बच्चों की 30 से 40 फीसदी ही उपस्थिति रही। लंबे समय के बाद स्कूल खुलने पर कक्षा छह की छात्रा महिमा ने बताया कि गर्मी की छुट्टी के बाद पहले दिन स्कूल गई तो दोस्त मिले। पहले की तरह इंटरवल जैसा धमाल तो नहीं मचाया, लेकिन दोस्तों के साथ खूब बातें की जिससे मन को सुकून मिला। वहीं कक्षा दो की छात्रा मीनाक्षी ने बताया कि गर्मी की छुट्टी मनाने नानी के यहाँ गई थी। अपने दोस्तों के मिलने की इतनी जल्दी थी कि मैं सुबह खुद ही जगकर सबसे पहले तैयार हो गई। कक्षा तीन की छात्रा अर्पिता ने बताया कि सुबह जल्दी जगी और झटपट तैयार भी हो गई। विद्यालय आने पर गेट पर अपने दोस्तों को देखकर खुशी हुई, उनसे खूब बातें की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments