Breaking

शनिवार, 29 जून 2024

मिशन "जीवनधारा" के अंतर्गत "बीज बम बनाओ पर्यावरण बचाओ" अभियान जारी

शनिवार को गांव धारा में तमाम बच्चों ने बनाए बीज बम 

पुवायां, शाहजहांपुर। बीज बम बनाओ पर्यावरण बचाओ मिशन जीवनधारा अभियान के अंतर्गत गांव धारा में नन्हे मुन्ने बच्चों ने बीज बम बनाकर पर्यावरण संरक्षण अभियान को गति प्रदान की।
जीवन धारा अभियान के प्रमुख डॉ प्रदीप वैरागी ने बताया कि 1 जुलाई से पर्यावरण सप्ताह शुरू हो रहा है।
जिसमें तमाम कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन भी इस पुनीत कार्य में सहभागिता कर अभियान को गति प्रदान करेंगे।
जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक्टिविटी में बीज बम बनाकर अभियान को गति प्रदान की जाएगी।
बेसिक शिक्षा से जुड़े प्राथमिक विद्यालय जेवां के प्रधानाध्यापक शंभू सिंह ने भी इस अभियान को गति प्रदान करने का संकल्प लिया है।
बीज बम बनाने में आलोक कुमार, दिव्या, सरस्वती, आलोक,कृतज्ञ,अंकुश,अमिय कृष्ण, नैतिक, शौर्य,अभिनव आदि का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments