गुरुग्राम आईएमटी मानेसर के प्लाट नंबर 408 स्थित कंपनी में भीषण आग लग गई, जिसके बार सभी फायर स्टेशनों की गाड़ियों को बुलाया गया. भीषण गर्मी में आग की लपटों से लोगों को निकलना भी मुश्किल हो गया. गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित न्यूमेरो यूएनओ क्लोथिंग लिमिटेड नामक कपड़ा फैक्टरी में भीषण आग लग गई. आग शाम 7.30 बजे लगी, जिसके बाद मानेसर समेत गुरुग्राम के सभी फायर स्टेशनों की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही. लेकिन रात 10.30 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका.गुरुग्राम के मानेसर में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. आग की भयंकर लपटों को देखा जा सकता है. कई मंजिल पर आग बुरी तरफ फैली गई. मौके पर प्रशासन और दमकल विभाग की टीम पहुंची. गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में न्यूमेरो यूनो कंपनी की बिल्डिंग में ये आग लगी है. कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का मौहाल बन गया. फायर ऑफिसर रमेश सैनी ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है क्योंकि आजकल गर्मी ज्यादा है इसी कारण कंपनियों में मशीन गर्म हो जाती है जिस कारण शॉर्ट सर्किट की संभावना ज्यादा जताई जा रही है. आग लगने के दौरान लोगों की भीड़ फैक्ट्री के बाहर जमा हो गई. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. आईएमटी मानेसर के सेक्टर-8 में न्यूमेरो यूनो कंपनी की फैक्ट्री बिल्डिंग में शाम को लगभग छह बजे अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस और फायर विभाग को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचे वहां इकट्ठा लोगों की भीड़ को हटाया और अग्निशमन दस्ता आग को बुझाने के काम में जुट गया. मौके पर दस से ज्यादा फायर विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गईं. कंपनी के ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर आग कुछ ही देर में फैल गई. देखते ही देखते आग फैलती जा रही थी और दमकल विभाग के लोग आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए थे.
शनिवार, 1 जून 2024
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments