Breaking

शनिवार, 1 जून 2024

अग्नि सुरक्षा एवम इलैक्ट्रिक सेफ्टी की कार्यशाला का आयोजन संपन्न

● अग्नि सुरक्षा एवम इलैक्ट्रिक सेफ्टी की कार्यशाला का आयोजन, AC को लगातार ना चलाऐ 2 से 3 घन्टे पर आधे घन्टे का आराम  दें

प्रयागराज। प्रचंड गर्मी बढ़ते तापमान के कारण आग लगने की घटनाओ को कम करने व उससे बचाव के विषय में अपर जिलाधिकारी बि/ राजस्व एवम मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रयागराज की अध्यक्षता में होटल प्रयाग इन में अग्नि सुरक्षा इलैक्ट्रिक सेफ्टी की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें हॉस्पिटल संचालक होटल संचालक मॉल मल्टीप्लेक्स संचालक व्यापार मण्डल पदाधिकारी एनजीओ सिविल डिफेन्स पदाधिकारी पत्रकार बंधु प्रबुद्ध नागरिक  मौजूद रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी एडीएम सिटी सीएफओ (सर्विस) डॉ आर के पाण्डे विद्युत विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्री हेमंत शर्मा वरिष्ठ एडीसी सिविल डिफेन्स राकेश कुमार तिवारी चीफ वार्डेन अनिल कुमार कार्यक्रम आयोजक रौनक गुप्ता सहित आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे । डा० आर के पाण्डे द्वारा अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा और फायर एक्सटिंग्विशर जिसे हम अग्निशमन यंत्र कहते हैं, ये एक छोटा सा गैस सिलिंडर होता है जिसमें ऐसा पदार्थ भरा रहता है जिसे छोड़ने से आग पर नियंत्रण पाया जा सकता है विस्तार से बताया । मुख्य अतिथि ने अपने विचार साझा किए और बताया कि आग के जोखिम को कम करने के लिए अग्नि शमन विभाग सिविलि डिफेन्स द्वारा समय समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है जिला प्रशासन एक वृहद योजना आप सब के सहयोग से जल्द बनायेगा । इसके बाद चीफ वार्डेन अनिल कुमार ने अग्नि सुरक्षा के बारे में संबोधन किया, जिन्होंने आग की श्रेणियों, आग के फैलने के कारकों और आग पर नियंत्रण के तरीकों के बारे में बात की। कार्यक्रम का संचालन डिविजनल वार्डेन रौनक गुप्ता ने किया।
अग्नि शमन विभाग द्वारा अग्निशामक यंत्रों,उनके प्रकार और उपयोग के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। भवन के बाहर अग्नि सुरक्षा प्रदर्शन का आयोजन किया गया, उपस्थित सदस्यों को सिलेंडर की आग पर काबू करने का अनुभव प्रदान किया गया। कार्यशाला में ट्रैफिक से पवन कुमार पांडे गुफरान अहमद अनिमेष अग्रवाल अतुल कुमार राय राम शिरोमणी मिश्रा कृष्ण कुमार चौधरी पवन सिंह अजय कुमार शर्मा प्रमोद पांडे राम जी केसरवानी दीप चंद्र डॉ सुधांशु शुक्ला हरिकेश वर्मा महेंद्र सक्सेना रामजी पांडे रवि शंकर द्विवेदी सुनील कुमार गुप्ता मो याकूब सुरेंद्र कुमार यादव मनोज कुमार सिंह शिवम रवि गौतम व सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments