गाज़ीपुर जखनियां क्षेत्र के टोडरपुर गांव स्थित श्री किसान विधि महाविद्यालय में काशीदास बाबा पूजा का आयोजन किया गया। जहां पंथी सुरेंद्र यादव ने पूजा करने के साथ ही अपनी शक्ति से अग्नि मंगाकर पूजा की शुरुआत की। इसके बाद गांव में आने वाली महामारी, रोग व पशुओं के बचाव की जानकारी दी। बताया कि काशीदास बाबा की पूजा सदियों से सनातनी अनुयायियों द्वारा की जा रही है। इस पूजा में भगवान गोवर्धन की पूजा खीर, माला, फूल आदि से की जाती है। इस दौरान पंथी ने खौलते खीर से स्नान कर लोगों को अचंभित कर दिया। इसके अलावा अन्य कई प्रकार के करतब दिखाए। पंडित राजेंद्र चौबे मंत्रोच्चार कर पूजन करते रहे। आयोजक राम नगीना यादव ने आभार ज्ञापित किया।
बुधवार, 12 जून 2024
काशीदास बाबा की पूजा का हुआ आयोजन, पंथी को खौलते खीर से नहाता देख हतप्रभ रह गए लोग
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments